चेहरे पर जमी गंदगी मिनटों में होगी साफ, ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं फेस क्लींजर

Homemade Face Cleanser: इस लेख में हम आपको कुछ आसान घरेलू फेस क्लीनज़र बनाने के तरीके बताएंगे, जो आपकी स्किन से गंदगी हटाने के साथ-साथ उसे मुलायम और चमकदार भी बनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Natural Face Cleanser: कुछ आसान घरेलू फेस क्लीनजर चेहरे को चमकाने में मददगार हैं.

Natural Face Cleanser: आजकल धूल-मिट्टी, प्रदूषण और ऑयल स्किन पर जमा होकर उसे बेजान बना देते हैं. मार्केट में कई तरह के फेस क्लीनज़र उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स होते हैं, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से साफ और ग्लोइंग दिखे, तो घर पर बने फेस क्लीनजर सबसे अच्छे होते हैं. ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार होते हैं और त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए गहराई से साफ करते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ आसान घरेलू फेस क्लीनज़र बनाने के तरीके बताएंगे, जो आपकी स्किन से गंदगी हटाने के साथ-साथ उसे मुलायम और चमकदार भी बनाएंगे.

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए नेचुरल क्लींजर (Natural Cleanser To Make Your Face Glow)

1. दूध और शहद फेस क्लींजर (Milk & Honey Cleanser)

दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे नमी प्रदान करता है. वहीं, शहद एंटीबैक्टीरियल होता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.

यह भी पढ़ें: सुबह कुछ खाने से आधे घंटे पहले पी लें सौंफ का पानी, फिर जो होगा आप कल्पना भी नहीं कर सकते

Advertisement

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 2 चम्मच कच्चा दूध लें.
  • 1 चम्मच शहद मिलाएं.
  • इस मिश्रण को कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
  • 5-7 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.

2. बेसन और हल्दी फेस क्लींजर (Besan & Turmeric Cleanser)

बेसन एक बेहतरीन नैचुरल क्लींजर है, जो डेड स्किन हटाता है और ऑयल बैलेंस करता है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को दूर रखते हैं.

Advertisement

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 2 चम्मच बेसन लें.
  • आधा चम्मच हल्दी मिलाएं.
  • इसमें गुलाबजल या दही मिलाकर पेस्ट बनाएं.
  • चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करके धो लें.

3. ओट्स और दही फेस क्लींजर (Oats & Yogurt Cleanser)

ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन को हटाने में मदद कर सकता है. ये क्लींजर चेहरे को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 1 चम्मच ओट्स लें और हल्का दरदरा पीस लें.
  • इसमें 2 चम्मच ताजा दही मिलाएं.
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें.
  • 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.

4. गुलाबजल और नींबू फेस क्लींजर (Rose Water & Lemon Cleanser)

गुलाबजल स्किन को टोन करता है और उसे फ्रेश बनाता है. नींबू में विटामिन सी होता है, जो डार्क स्पॉट्स को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. 

Advertisement

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 2 चम्मच गुलाबजल लें.
  • 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
  • कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं.
  • 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

(नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नींबू का रस थोड़ा सा पानी में मिलाकर ही लगाएं.)

5. एलोवेरा और नारियल तेल फेस क्लींजर (Aloe Vera & Coconut Oil Cleanser)

एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और सनबर्न को ठीक करता है. नारियल तेल गहराई से स्किन को साफ करता है और उसे नमी प्रदान करता है.

बनाने और लगाने का तरीका:

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें.
  • 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं.
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें.
  • गुनगुने पानी से धो लें.

कौन-सा फेस क्लीनजर किस स्किन टाइप के लिए सही है?

फेस क्लींजरस्किन टाइप
दूध और शहदड्राई स्किन
बेसन और हल्दीऑयली स्किन
ओट्स और दहीसेंसिटिव स्किन
गुलाबजल और नींबूऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन
एलोवेरा और नारियल तेल ड्राई और नॉर्मल स्किन

चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए नेचुरल फेस क्लींजर सबसे अच्छा उपाय है. ये घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री से बनाए जा सकते हैं और किसी भी प्रकार के केमिकल्स फ्री होते हैं. अगर आप चाहें तो हफ्ते में 2-3 बार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहेगी.

Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi की कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक, घुसपैठियों से लेकर Gangsters तक सख्ती के आदेश | Amit Shah