Cancer Ke Lakshan: महिलाओं में कैंसर के लक्षण हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, बिल्कुल न करें इग्नोर

Cancer signs in women: महिलाओं में कुछ प्रकार के कैंसर के लक्षण शुरुआती दौर में ही दिखाई देने लगते हैं जिन्हें पहचान कर जल्दी इलाज शुरू करने से स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Cancer Ke Lakshan: महिलाओं में इस तरह के लक्षण दिख रहे तो हो जाएं सावधान, कैंसर के हैं लक्षण

Early Cancer signs in women: कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो शरीर में धीरे-धीरे पनपता है. कई बार मरीज में कैंसर का पता आखिरी स्टेज (Cancer stages) पर चलता है लेकिन ऐसा नहीं है कि बीमारी अचानक से हो जाती है. किसी भी मरीज में कैंसर धीरे-धीरे डेवलप होता है और लक्षण (Cancer signs) पकड़ में नहीं आने की वजह से बीमारी आखिरी स्टेज तक पहुंच जाता है जहां इसे नियंत्रित करना और पूरी तरह से ठीक हो पाना मुश्किल होता है. महिलाओं में कुछ प्रकार के कैंसर के लक्षण शुरुआती दौर (Cancer ke lakshan) में ही दिखाई देने लगते हैं जिन्हें पहचान कर जल्दी इलाज शुरू करने से स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मदद मिल सकती है. इसीलिए कैंसर (Cancer) के कुछ सामान्य लक्षण के बारे में जानना जरूरी है ताकि आप जल्द से जल्द इसकी पहचान कर खुद को इस जानलेवा बीमारी से बचा पाएं.

महिलाओं में कैंसर के 5 लक्षण (Symptoms of cancer in women | Cancer Ke Lakshan)


1. अचानक वजन घटना : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो आसपास के अंगों के सामान्य फंक्शन को बुरी तरह प्रभावित करता है. कई बार कैंसर की वजह से मरीज का वजन अचानक से घटने लगता है. अगर नॉर्मल डाइट और एक्सरसाइज के बावजूद आपका वजन तेजी से घटने लगे तो इसे गंभीरता से लें क्योंकि इस तरह के संकेत को नजरअंदाज करने से गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

2. स्तन में गांठ या सूजन : ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाने की लगातार कोशिश की जा रही है. शुरुआती लक्षणों को पहचान कर महिलाओं में होने वाले सबसे आम प्रकार के कैंसरों में से एक यानी ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम की जा सकती है. अगर स्तन में गांठ या सूजन हो या स्किन लाल हो जाए तो इसे इग्नोर न करें. गांठ या सूजन के अलावा ब्रेस्ट की स्किन में सिकुड़न या लालीपन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

Also Read: Amla for Hair Growth: अब लंबे और घने बाल पाना हुआ बहुत ही आसान, रोज दो आंवले से बनेगी बात, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका

Advertisement


3. अजीब दर्द और घबराहट : बिना किसी खास कारण के हमेशा थकान महसूस करना या शरीर में लगातार दर्द होते रहना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर किसी विशेष कारण के बिना ही आपके पीठ, पेट या हड्डियों में बराबर दर्द होते रहता है या आपको लगातार थकान महसूस होते रहती है तो आपको लिवर या हड्डियों का कैंसर हो सकता है. इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज करने के बजाए तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें.

4. बहुत ज्यादा खांसी व आवाज में बदलाव : अगर आपको काफी हफ्तों तक खांसी होते रहे या आवाज में कुछ बदलाव महसूस हो तो जान लें कि यह फेफड़ों में कैंसर का सिग्नल हो सकता है. सर्दी-खांसी को सामान्य हेल्थ प्रॉब्लम समझ कर अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह साधारण सी समस्या अगर हफ्तों तक बनी रहे तो कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. शुरुआती दौर में फेफड़ों में कैंसर के लक्षण काफी सामान्य होते हैं लेकिन बाद के स्टेज में गंभीर लक्षण दिखाई दे सकते हैं. खांसी के बाद गले से खून आना और खराश जैसी समस्या फेफड़ों में कैंसर की तरफ इशारा करते हैं जिन्हें समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है.

5. अनियमित पीरियड : पीरियड में होने वाली अनियमितता एक महिला के ओवर ऑल हेल्थ के बारे में काफी कुछ बयां करता है. अनियमित पीरियड हार्मोनल इम्बैलेंस से लेकर कैंसर तक का सिग्नल हो सकता है. गर्भाशय या अंडाशय के कैंसर के सबसे आम लक्षणों में से एक है अनियमित पीरियड ऐसे में इसे इग्नोर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यही नहीं मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव भी कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग हो तो इस संकेत को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP के जिलाध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की कहानी जिसके बाद तय होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष