Ear Infection: कान में तेज दर्द हो, या कान से मवाद जैसा कुछ निकल रहा हो, कान के आसपास की जगह में दर्द या चुभन जैसा महसूस हो, तो ये सब कान में इंफेक्शन का लक्षण हो सकते हैं. कान में संक्रमण हो जाए और उसे इग्नोर कर दिया जाए तो एक कान में हुआ इंफेक्शन दूसरे कान में पहुंच सकता है. यही नहीं, कान में हो रहा दर्द, सिर दर्द में तब्दील हो सकता है. संक्रमण की वजह से सुनने की क्षमता पर असर हो सकता है. इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि कान में संक्रमण कब और किसे हो सकता है, ये संक्रमण हो जाए तो इसके लक्षण क्या होते हैं और इससे बचाव कैसे हो सकता है.
कान का संक्रमण क्यों होता है (Causes Of Ear Infection)
कान में संक्रमण होने का कोई एक कारण नहीं होता. मौसम या किसी बीमारी के कारण यह संक्रमण हो सकता है. सर्दियों के मौसम में कान में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर ठंड लगने से बलगम हो गया हो तो भी यह इंफेक्शन हो सकता है. जिन लोगों को साइनस की समस्या है उन्हें भी यह संक्रमण हो सकता है. जिन लोगों को एलर्जी की समस्या है उन्हें भी यह संक्रमण होने का खतरा बना रहता है. जो लोग ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी इयर इंफेक्शन हो सकता है.
Also Read: कान में जमा गंदगी को नेचुरली साफ करने के लिए अपनाएं ये देसी नुस्खे, चुटकियों में निकल जाएगा मैल
कान में संक्रमण के लक्षण (Symptoms of ear infection)
कान में संक्रमण हो जाए तो कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इनमें से ये लक्षण मुख्य हैं-
- कान में दर्द हो सकता है. ये दर्द हल्का भी हो सकता है और तेज भी. ये दर्द काफी देर तक बना रहता है. अमूमन बिना दवा के उसमें आराम नहीं पड़ता.
- कई लोगों को लगता है जैसे कान सुन्न पड़ गया है या उसमें सूजन या भारीपन महसूस हो रहा है.
- कान में खुजली हो सकती है. ये खुजली तेज होती है और अंदर तक महसूस होती है.
- कई बार कान में कान में इतनी गंदगी हो जाती है, कि उसके कारण ब्लॉकेज बनने लगता है और सुनने में परेशानी हो सकती है.
- कान से मवाद या पस निकलना.
कान में इंफेक्शन से बचाव (How to prevent ear infection )
कान में इंफेक्शन ना हो, इससे बचने के लिए निम्न उपाय अपना सकते हैं-
- कान की सफाई का ध्यान रखें. लेकिन नहाते हुए जब कान साफ करें तो ध्यान दें कि उसमें पानी न जाए.
- कान को साफ करने के लिए उसमें कोई नुकीली चीज ना डालें. ईयरबड का यूज करते हैं तो भी कम से कम करें. रोज इयरबड से साफ न करें.
- कई लोग कान साफ करने के लिए उसमें कई तरह के तेल डाल लेते हैं. ऐसा डॉक्टर की सलाह से करें तो ही बेहतर रहेगा.
- कान के अंदर गंदगी को साफ करने के लिए डॉक्टर से चेकअप कराएं.
- ठंड के मौसम में कान को ढक कर रखें.
- सीमित समय के लिए इयरफोन या ईयर पॉड का उपयोग करें. पूरे दिन इन्हें पहने रहना नुकसानदायक हो सकता है.
कान का मैल कैसे निकालें | Kaan ki Gandagi kaise saaf kare
1. बादाम का तेल या नारियल तेल: कान में कुछ बूंदें डालें और कान को थोड़ा झुकाकर रखें ताकि तेल अंदर जा सके.
2. हाइड्रोजन पेरोक्साइड: कान में कुछ बूंदें डालें और 5-10 मिनट तक रखें.
3. गर्म पानी: एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक मिलाएं और कान में डालें.
सावधानियां
1. कान में उंगली न डालें: कान में उंगली डालने से मैल और भी अंदर जा सकता है.
2. कान की सफाई के लिए उपयुक्त उपकरण का उपयोग करें: कान की सफाई के लिए उपयुक्त उपकरण का उपयोग करें, जैसे कि कान की सफाई के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए उपकरण.
3. कान की समस्याओं को नजरअंदाज न करें: कान की समस्याओं को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)