Dry Lips Cure: सर्दियों में ऐसे रखें होंठों का ख्याल, पिंक और मुलायम Lips के लिए आजमाएं ये नुस्खे

सर्दी के मौसम में होंठों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. जिस वजह से होंठों पर डेड स्किन सेल्स बढ़ जाते हैं और होंठों का फटना जैसी परेशानियां होती है. चाहे जितने महंगे और अच्छे लिप बॉम को यूज कर लो लेकिन वो होंठों को माश्चराइज रखने में असफल नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dry Lips Cure: सर्दियों में होंठों का रखे खास ख्याल, आजमाएं ये नुस्खे

Dry Lips Cure: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन में ड्राईनेस जैसी परेशानियां होने लगती हैं. स्किन की ड्राइनेस के साथ ही होंठ का फटना भी एक आम समस्या हो जाती है. दरअसल सर्दी के मौसम में होंठों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. जिस वजह से होंठों पर डेड स्किन सेल्स बढ़ जाते हैं और होंठों का फटना जैसी परेशानियां होती है. चाहे जितने महंगे और अच्छे लिप बॉम को यूज कर लो लेकिन वो होंठों को माश्चराइज रखने में असफल नजर आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे लिप केयर टिप्स जिनसे आप अपने होंठों का खास ख्याल रख कर उनको मुलायम और पिंक बनाए रख सकते हैं.

सर्दियों में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल | Lip Care Tips in Winters

1.भरपूर पानी पियें

सर्दियों में अक्सर लोग पानी कम पीने लगती है. ठंड की वजह से प्यास भी कम लगती है. इस वजह से शरीर में पानी की कमी होने लगती है जिस वजह से होंठ फटने शुरू हो जाते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप ठंड का मौसम आते ही पानी पीना कम ना करें, यदि आप ठंडा पानी नहीं पी पाते तो आप पानी को हल्का सा गर्म करने के बाद पिएं. ध्यान रखें कि आपके शरीर को पानी की भरपूर मात्रा हमेशा ही चाहिए होती है चाहे वो गर्मी का मौसम हो या ठंड का. सर्दियों में भी आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं और आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे.

बालों को काला,घना और लंबा करना है तो जरूर लगाएं ये 5 हेयर मास्क, कुछ दिनों में ही दिखेगा असर

Advertisement

डायबिटीज के मरीजों को सर्दियों में भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये 5 फल, पड़ सकता है पछताना

2. शहद का इस्तेमाल करें

शहद में नेचुरली माइश्चर पाया जाता है. सर्दियों में होंठों को सॉफ्ट रखने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में पाए जाए वाले मॉइश्चराइजिंग एजेंट होंठों को मुलायम बनाए रखते हैं. आपको बस हर रात सोने से पहले अपने होंठों पर शहद को लगा कर सो जाएं और सुबह उठकर ठंडे पानी से अपने होंठों को धो लें. हर रात आप ऐसा करें और देखिएगा आपको होंठ मुलायम बने रहेंगे. 

Advertisement

3. ग्लिसरीन और गुलाबजल यूज करें

सर्दियों में होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप ग्लिसरीन और गुलाबजल को मिलाकर रात में सोने से पहले अपने होंठों पर लगा लें. रात भर के लिए इसे लगा कर छोड़ दें. ऐसा करने से आपके लिप्स मुलायम रहेंगे. 

Advertisement

सेहत का खजाना है नारियल का तेल, ग्लोइंग स्किन से लेकर शुगर कंट्रोल करने तक, अनगिनत हैं फायदे

4. सरसों का तेल लगाएं

सर्दियों में होंठों को मुलायम बनाए रखने के लिए आप सरसों के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बस आपको रात में सोने से पहले अपनी नाभि पर सरसों का तेल लगाना है. ऐसा हर रोज करने से आपके होंठ नही फटेंगे साथ ही वो माइश्चरॉइज भी रहेंगे. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article