रोजाना खाएं भूरे रंग का ये मौसमी फल, दुबले पतले शरीर पर चढ़ेगा मांस, तेजी से बढ़ेगा वजन, और भी हैं फायदे

Chikoo Shake Benefits: स्वाद में मीठा चीकू सेहत के लिए भी वरदान है. चीकू के साथ दूध और बादाम मिलाकर आप इसका शेक बना सकते हैं, जो आपको बीमारियों से बचाता है और हेल्दी रखता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चीकू शेक पीने के फायदे (Benefits of drinking chikoo shake)

Benefits of chikoo: सर्दियों के मौसम में ढेर सारे फल बाजार में मिलते हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. संतरे, अनार और अंगूर के साथ इस मौसम में मीठे और रसीले चीकू भी खूब मिलते हैं. हालांकि चीकू दूसरे फलों जितना पॉपुलर फ्रूट नहीं है, लेकिन इसके फायदों को जान आप अगली बार इसे जरूर खरीदेंगे. स्वाद में मीठा चीकू सेहत के लिए भी वरदान है. सुबह के नाश्ते में आप एक गिलास चीकू शेक पीकर दिन भर के लिए एनर्जी पा सकते हैं और अपनी इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बना सकते हैं. आइए चीकू शेक के फायदों को जानते हैं.

क्या चीकू आपका वज़न बढ़ा सकता है? चीकू (sapodilla) या किसी भी दूसरी चीज के अधिक सेवन करने से वजन बढ़ सकता है. हालांकि चीकू कम कैलोरी वाला भोजन है, लेकिन इसमें फ्रुक्टोज और सुक्रोज जैसी प्राकृतिक शर्करा होती है. अगर बड़ी मात्रा में खाया जाए, तो ये प्राकृतिक शर्करा वजन बढ़ाने में योगदान कर सकती है.

चीकू शेक पीने के फायदे (Benefits of drinking chikoo shake)

कब्ज से राहत : चीकू डायटरी फाइबर का बेहतरीन सोर्स है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज से राहत दिलाता है. ये कोलन म्यूकस मेंब्रेन की रक्षा करती है और इंफेक्शन से बचाती है.

Advertisement

स्किन और बालों के लिए फायदेमंद : चीकू का रस स्किन की देखभाल करता है और बालों को बढ़ने में भी मदद करता है. यह सिर में सूजन के कारण बालों के झड़ने के इलाज में भी असरदार है. साथ ही चीकू में एंटीऑक्सीडेंट भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. इसलिए, यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने में सहायक है, क्योंकि यह फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है और झुर्रियों को भी कम करता है.

Advertisement

बीपी कंट्रोल : चीकू में मौजूद मैग्नीशियम रक्त वाहिकाओं को सक्रिय रखता है और पोटेशियम ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल रखता है.

हड्डियों को रखे स्वस्थ : हड्डियों को कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन की जरूरत होती है. कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस से भरपूर होने के कारण चीकू हड्डियों को बढ़ाने और मजबूत बनाने में काफी मदद करता है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : शहनाज हुसैन ने बताए ऐसे Skin Care Tips, जो देंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी Glowing Skin, फटाफट नोट कर लें नुस्खे 

Advertisement

चीकू शेक बनाने की रेसिपी (chikoo Shake Recipe)

सामग्री

  • 4 चीकू
  • 1 मुट्ठी बादाम
  • 2 कप दूध

चीकू शेक बनाने का तरीका (How to make chikoo shake)

चीकू शेक बनाने के लिए सबसे पहले चीकू को छीलकर उनके बीज निकाल दीजिये. इन्हें एक बड़े कटोरे में काट लें और अलग रख दें.

अब इन कटे हुए चीकू को ठंडे दूध और बादाम के साथ ब्लेंडर जार में डालें. सभी सामग्रियों को तेज गति से एक साथ मिलाएं. ब्लेंडर जार में कुचले हुए बर्फ के टुकड़े डालें और 2 मिनट के लिए एक बार फिर ब्लेंड करें. एक बार हो जाने पर, शेक को गिलासों में डालें और सर्व करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article