Dr Hansaji ने बताया सौ रोगों की दवा है सौफ का पानी, जानें सौंफ का पानी पीने के 5 जादुई फायदे | Bloating & Acidity Solution

Fennel Water Benefits: अगर आप भी एसिडिटी और ब्लोटिंग का घरेलू उपचार तलाश रहे हैं और चाहते हैं पाचन तंत्र साफ भी हो जाए तो चलिए जानते हैं कि सौंफ का पानी कैसे बनाएं और इसके पांच जादुई फायदे क्या हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Fennel Water Benefits: सौंफ का पानी बनाना बेहद आसान है.

Bloating and Acidity Home Remedy: पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे पेट फूलना, एसिडिटी, कब्ज, भारीपन और जलन आम हो गई हैं. हम अक्सर इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये संकेत होते हैं कि हमारा पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा. आयुर्वेद की जानी-मानी विशेषज्ञ डॉ. हंसाजी कहती हैं कि इन समस्याओं का एक सरल और असरदार इलाज है सौंफ का पानी. यह न सिर्फ पाचन को सुधारता है, बल्कि शरीर को अंदर से शुद्ध करके सौ से भी ज्यादा रोगों से बचाने में मदद करता है. अगर आप भी एसिडिटी का घरेलू उपचार तलाश रहे हैं और चाहते हैं पाचन तंत्र साफ भी हो जाए तो चलिए जानते हैं कि सौंफ का पानी कैसे बनाएं और इसके पांच जादुई फायदे क्या हैं.

ये भी पढ़ें: 1 दिन में कितने खजूर खाने चाहिए?

सौंफ का पानी कैसे बनाएं? (How to Make Fennel Water)

सौंफ का पानी बनाना बेहद आसान है और इसे दो तरीकों से तैयार किया जा सकता है:

भिगोकर पीने का तरीका: रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ को हल्का कूटकर भिगो दें. सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें.
उबालकर पीने का तरीका: एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में डालकर कुछ मिनट तक उबालें. फिर इसे ठंडा करके छान लें और सुबह खाली पेट पी लें.

दोनों ही तरीके बेहद असरदार हैं. आप अपनी सुविधा और स्वाद के अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं.

सौंफ का पानी पेट के लिए वरदान | Fennel Water For the Stomach Health 

1. पेट की हर समस्या का समाधान

सौंफ में ऐसे यौगिक होते हैं जो आंतों की मांसपेशियों को आराम देते हैं. इससे पेट की ऐंठन, गैस, एसिडिटी और जलन जैसी समस्याएं दूर होती हैं. यह पाचन एंजाइमों को सक्रिय करता है जिससे खाना अच्छे से पचता है और पेट हल्का महसूस होता है.

ये भी पढ़ें: पेट से लेकर त्वचा तक के लिए वरदान है मुलेठी, चमत्कारी फायदे जान आप भी करने लगेंगे सेवन

2. शरीर को अंदर से करता है डिटॉक्स

जब पाचन ठीक नहीं होता तो शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं. ये टॉक्सिन्स खून में मिलकर त्वचा को भी प्रभावित करते हैं. सौंफ का पानी लिवर को साफ करता है और खून को शुद्ध करता है, जिससे शरीर अंदर से साफ होता है और त्वचा पर भी इसका असर दिखता है.

3. त्वचा को बनाता है चमकदार

शुद्ध खून और बेहतर पाचन का असर सीधा आपकी त्वचा पर दिखता है. मुंहासे, दाग-धब्बे और बेजान त्वचा की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है. सौंफ का पानी नियमित रूप से पीने से त्वचा में प्राकृतिक चमक आती है.

Advertisement

4. मन को रखता है शांत और एनर्जेटिक

जब पेट ठीक रहता है तो शरीर में एनर्जी बनी रहती है और मन भी शांत रहता है. सौंफ का पानी मानसिक तनाव को कम करने में भी मदद करता है क्योंकि यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है और डाइजेशन को बेहतर बनाता है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 हफ्ते में हो जाएगी किडनी की गंदगी साफ, ये घरेलू ड्रिंक करेगी कमाल, जानें बनाने का तरीका

Advertisement

5. इम्यूनिटी को बढ़ाता है

सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. यह बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम, संक्रमण और थकावट से बचाव करता है.

हर दिन की शुरुआत सौंफ के पानी से करें

सौंफ का पानी एक ऐसा घरेलू उपाय है जो न सिर्फ पेट की समस्याओं को दूर करता है, बल्कि पूरे शरीर को हेल्दी और एनर्जेटिक बनाता है. डॉ. हंसाजी के अनुसार, यह सौ रोगों की दवा है और वह बात बिल्कुल सही है. तो क्यों न आज से ही इस चमत्कारी ड्रिंक को अपने रूटीन में शामिल करें?

Advertisement

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Indore Horror: इंदौर में हुई दर्दनाक घटना, किस वजह से 30 किन्नरों को पीना पड़ा जहर | Breaking News