क्या कोविड होने के बाद लंबे समय तक रहता है जुकाम, गला खराब? जानिए क्या है लॉन्ग COVID और इसके लक्षण

Long COVID Symptoms: एक स्टडी में बताया गया है कि भारत में 14 से 15 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं, जो लॉन्ग कोविड से जूझ रहे हैं. लॉन्ग कोविड क्या है और कोविड के बाद जुकाम कितने समय तक टिकता है? आइए डॉक्टर से जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Long COVID Symptoms: कोरोना वायरस से रिकवरी के बाद भी लोगों में कोविड के लक्षण देखे गए हैं.

Long COVID Symptoms: भारत में दिन प्रतिदिन कोविड के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे बचने के लिए सरकार सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करने की सलाह दे रही है. वहीं कोविड के लक्षणों में बहती या नाक बहना, जुकाम होना शामिल हैं. ऐसे में कुछ लोगों को कहना है कि कोविड से होने से पहले जुकाम अक्सर 5 से 6 दिनों में ठीक होता था, लेकिन कोविड होने और उसके बाद रिकवर होने के बाद जुकाम पूरी तरह से ठीक होने में 30 दिनों से ज्यादा समय ले लेता है, ऐसे में सबसे पहला सवाल ये उठता है क्या कोविड के बाद जुकाम ज्यादा दिन टिकता है? आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर संदीप नायर से जानते है.

कोविड के बाद ज्यादा टिकता है जुकाम?

डॉक्टर संदीप नायर ने बताया, ये सच है कोरोना वायरस से रिकवरी के बाद भी लोगों में कोविड के लक्षण देखे गए हैं और ये लक्षण उन लोगों में सबसे ज्यादा देखे गए हैं, जिन्हें सीवियर फॉर्म में कोरोना वायरस हुआ था. वहीं डॉक्टर ने बताया, जो लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि कोविड के बाद जुकाम ज्यादा दिनों तक टिका रहता है, वह बिल्कुल सही कह रहे हैं.

कितने प्रतिशत लोग "लॉन्ग डिस्टेंस" कोविड से जूझ रहे हैं?

एक स्टडी में बताया गया है कि भारत में 14 से 15 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं, जो लॉन्ग कोविड से जूझ रहे हैं. इसका मतलब है ऐसे बच्चे बीमारी के बाद स्थायी लक्षणों का अनुभव कर रहे है. बता दें, "लॉन्ग कोविड " शब्द का उपयोग उन लक्षणों को बताने के लिए किया जाता है जो प्रारंभिक संक्रमण यानी कोविड होने के बाद महीनों तक बने रहते हैं. 

Watch Video: कोविड-19: क्या महामारी आ रही है, फिर लगेगा 'Lockdown'? | Coronavirus Cases in India

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
GST Update 2025: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, रोजमर्रा के ये सामान होंगे सस्ते! | Breaking News