अगर आप जरूरत से ज्यादा माचा पीते हैं, तो आपके शरीर पर क्या असर पड़ सकता है? डॉक्टर से जानें

Matcha Tea Ke Nuksan: अगर आप जरूरत से ज्यादा इस ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई नुकसान पहुंच सकते हैं. आइए डॉ. कुणाल सूद, एम.डी., एनेस्थिसियोलॉजी से जानते हैं ज्यादा माचा पीने से शरीर को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं और इसे कितनी मात्रा में पीना सही माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Matcha Tea Side Effects In Hindi

Matcha Tea Ke Nuksan: आजकल माचा की खूब डिमांड बढ़ रही है, यह चाय न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स इसे एक बेहतरीन हेल्दी ड्रिंक भी बनाते हैं. इसका सेवन वजन घटाने, एनर्जी बढ़ाने और दिमाग को शांत रखने के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन जैसे इसके कई फायदे हैं. वैसे ही नुकसान भी हैं. अगर आप जरूरत से ज्यादा इस ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई नुकसान पहुंच सकते हैं. आइए डॉ. कुणाल सूद, एम.डी., एनेस्थिसियोलॉजी से जानते हैं ज्यादा माचा पीने से शरीर को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं और इसे कितनी मात्रा में पीना सही माना जाता है.

माचा चाय पीने के क्या दुष्प्रभाव हैं?

डॉक्टर सूद के अनुसार माचा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. इसे सुपेरफ़ूड कहा जाता है, लेकिन अगर आप इसका जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं, तो समय के साथ आयरन की कमी का शिकार बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 

इसे भी पढ़ें: मेरा शुगर लेवल अचानक हाई क्यों हो जाता है? न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताई असली वजह

माचा एक खास तरह की ग्रीन टी है, जिसे पत्तियों को पीसकर पाउडर के रूप में तैयार किया जाता है. इसमें पाए जाने वाले कंपाउंड शरीर में आयरन के अवशोषण को कम कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति भोजन के साथ या तुरंत बाद माचा पीता है, तो धीरे-धीरे आयरन की कमी हो सकती है. यह समस्या खासतौर पर महिलाओं और एनीमिया से पीड़ित लोगों की परेशानी को और ज्यादा बढ़ सकती है.

डॉक्टर सूद के मुताबिक अगर आप माचा पीना चाहते हैं, तो खाना खाने के कुछ घंटे बाद पीना बेहतर माना जा सकता है. ध्यान रखें खाने के साथ इसे लेने से शरीर में आयरन की कमी देखी जा सकती है. इसलिए ऐसा करने से भी बचें.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran में लाखों में बिक रहा अंडा-दूध | Top News | America