Diabetes Patients Should Not Do Negligence Even After Forgetting, Be Careful As Soon As You Get Such Signs

Septicemia: सेप्टीसीमिया को आम तौर पर सेप्सिस के नाम से भी जाना जाता है. डायबिटीज के मरीजों पर यह ज्यादा अटैक करती है. यह एक खास तरह का बैक्टीरियल संक्रमण होता है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Septicemia In Hindi: यह एक खास तरह का बैक्टीरियल संक्रमण होता है.

What Is Septicemia: सेप्टिसीमिया यानी सेप्सिस एक ऐसा संक्रमण है जिसकी वजह से लंग्स, लीवर हो या किडनी, अचानक से खराब होने लगते हैं. डायबिटीज के मरीजों  को इससे बचने के लिए ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. डायबिटीज से शरीर और इम्युनिटी सिस्टम बेहद कमजोर हो जाता है. इसलिए सेप्टिसीमिया को अटैक  करने का मौका मिल जाता है. इसके बाद इलाज आसान नहीं रह पाता. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों में अगर इस तरह के संकेत मिले तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

सर्दियों में बढ़ जाता है सीजनल एलर्जी का रिस्क, बचाव के लिए इन 6 फूड्स का करें सेवन

जानलेवा हो सकता है सेप्टिसीमिया (Can Be Fatal Septicemia)

सेप्टिसीमिया ज्यादातर डायबिटीज के मरीजों को अपना शिकार बनाता है. यह खास तरह का बैक्टीरियल संक्रमण होता है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ब्लड शुगर के मरीजों के लिए यह संक्रमण जानलेवा भी साबित हो सकता है.

सेप्टिसीमिया का खतरा किसे ज्यादा? | Who Is At Higher Risk Of Septicemia?

विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक, सेप्टिसीमिया का सबसे ज़्यादा खतरा कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को होता है. डायबिटीज के शिकार लोगों की इम्युनिटी बिलकुल निचले स्तर पर होती है, इसलिए, डायबिटीज के लोगों को इससे बचने के लिए खास ध्यान देना चाहिए. डायबिटीज के अलावा एचआईवी  (HIV), अपेंडिक्स कैंसर,  और निमोनिया के मरीजों को भी यह बीमारी अपना शिकार बना सकती है. बुजुर्ग लोगों, प्रग्नेंट महिलाओं, और बच्चों को खास तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए.

सेप्टिसीमिया खतरनाक क्यों है? | Why Is Septicemia Dangerous?

सेप्टिसीमिया (Septicemia) के शिकार मरीजों में इम्यून सिस्टम, खून में बड़े पैमाने पर खास तरह के केमिकल रिलीज करता है. ये केमिकल शरीर में सूजन बढ़ाते हैं और कई अन्य बॉडी पार्ट्स को नुकसान भी पहुंचाते हैं. इससे, एक साथ मल्टी-ऑर्गन फेलियर का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार शरीर में खून के थक्के बनने से हार्ट अटैक की स्थिति भी बन सकती है.

क्यों डायबिटीज में तेजी से बढ़ने लगता है Blood Sugar Level, इन कारणों को जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Advertisement

सेप्टिक शॉक है जानलेवा | Septic Shock Is Deadly

डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ गंभीर मामलों में इसकी वजह से इंसान का ब्लड प्रेशर अचानक तेजी से गिरने लगता है. इस स्थिति को ‘सेप्टिक शॉक' के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में इंसान के फेफड़े, किडनी और लीवर एक साथ फेल हो सकते हैं और गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है.

सेप्टिसीमिया को कैसे पहचानें? | How To Recognize Septicemia?

सेप्टिसीमिया (Septicemia) हमारे शरीर के किसी हिस्से में हो सकता है. इसलिए, उसके लक्षण कई मामलों में अलग-अलग दिखते हैं. इसका कोई भी लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. जानें इसके कुछ शाक लक्षण.

Advertisement

डायबिटीज करती है Kidney Fail और बना सकती है अंधा, ये हैं Diabetes से होने वाली अन्य बीमारियां

बुखार आना और ठंड लगना

  • यूरिन कम आना
  • दिल की धड़कन कम या ज़्यादा होना
  • मतली और उल्टी आना
  • दस्त होने लगना
  • थकान या कमजोरी महसूस होना
  • शरीर पर चकत्ते हो जाना
  • स्किन का रंग हल्का होना
  • ज्यादा पसीना आना
  • स्किन में चिपचिपापन होना

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement