Delhi School Reopening: स्‍कूल खोलने की तैयारी, लेकिन कई राज्‍यों में बच्‍चों में बढ़ रहे कोरोना केस, पंजाब लिस्ट में टॉप पर

Delhi School Reopening: स्कूल खुलने की चर्चा के दौरान हर पैरेंट्स और बच्चों के मन में सवाल हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे? दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही कई राज्‍यों ने स्‍कूल खोल दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Delhi Schools to Reopen: कोरोना केस कम होने के बाद कई राज्‍यों में स्‍कूल फिर से खुल गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi School Reopening: स्कूल खुलने की चर्चा के दौरान हर पैरेंट्स और बच्चों के मन में सवाल हैं कि स्कूल कब से खुलेंगे? दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? देश में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही कई राज्‍यों ने स्‍कूल खोल दिए हैं. इन राज्‍यों में पंजाब, बिहार, मध्‍य प्रदेश, झारखंड, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़ और उत्‍तराखंड जैसे राज्‍य शामिल हैं  लेकिन चिंता की बात यह है कि इनमें से ज्‍यादातर राज्‍यों में 17 साल तक की उम्र के बच्‍चों में जुलाई माह की तुलना में अगस्‍त में कोविड-19 केसों की संख्‍या बढ़ी है. पंजाब इस सूची में सबसे ऊपर है. राज्‍य में 2 अगस्‍त से स्‍कूलों को फिर से खोला गया है. जुलाई माह में यह 17 साल तक के बच्‍चों में केसों का प्रतिशत 6.5% या जो अगस्‍त में बढ़कर  16.1% (Growth %: 9.6) हो गया है. बिहार राज्‍य में भी 17 साल के बच्‍चों में जुलाई की तुलना में अगस्‍त में केस 5.3% बढ़े  हैं.  मध्‍य प्रदेश में केसों में वृद्धि का यह प्रतिशत 2.9, गुजरात में 2.5 और छत्‍तीसगढ़ में 2.3 प्रतिशत है.

Maharashtra में फिर तेजी से बढ़ रहे COVID के मामले, क्या ये तीसरी लहर की आहट है! हेल्थ वर्कर्स कर रहे हैं इस चीज की मांग

ये हैं वो राज्य जहां स्‍कूल खुलने के बाद बढ़े कोरोना के मामले- 

पंजाब : (स्‍कूल 2 अगस्‍त से दोबारा खोले गए)
जुलाई : 6.5
अगस्‍त : 16.1
वृद्धि का  %: 9.6

बिहार  : (स्‍कूल  16 अगस्‍त से दोबारा खोले गए)
जुलाई : 6.2
अगस्‍त : 11.5
वृद्धि का  %: 5.3

मध्‍य प्रदेश   : (स्‍कूल  5 अगस्‍त से दोबारा खोले गए)
जुलाई : 6.2
अगस्‍त : 9.1
वृद्धि का  %: 2.9

Advertisement

Covid Patients एक साल बाद भी थकान और सांस लेने की तकलीफ से हैं परेशान : स्टडी

गुजरात  : (स्‍कूल  26 जुलाई  से खोले गए)
जुलाई : 5.7
अगस्‍त : 8.2
वृद्धि का  %: 2.5

छत्‍तीसगढ़   : (स्‍कूल  2 अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 11.8
अगस्‍त : 14.1
वृद्धि का  %: 2.3 

उत्‍तराखंड   : (स्‍कूल  2 अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 8.8
अगस्‍त : 10.7
वृद्धि का  %: 1.9

हालांकि, कुछ ऐसे भी राज्‍य हैं जहां स्‍कूल खोले जाने के बाद से कोरोना पॉजिटिविटी रेट में निगेटिव ग्रोथ  दर्ज हुई है, जिसे अच्‍छा संकेत माना जा रहा है. इसमें महाराष्‍ट्र, झारखंड और चंडीगढ़ शामिल हैं.

Advertisement

हमने कोविड -19 पर बने 1 मिलियन "खतरनाक" वीडियो हटाए: यूट्यूब

महाराष्‍ट्र   : (स्‍कूल 17  अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 11.2
अगस्‍त : 10.8
निगेटिव ग्रोथ  %: -0.4

झारखंड   : (स्‍कूल 9  अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई : 7.9
अगस्‍त : 7.2
निगेटिव ग्रोथ  %: -0.7

चंडीगढ़   : (स्‍कूल 9  अगस्‍त  से खोले गए)
जुलाई :7.5
अगस्‍त : 7.4
निगेटिव ग्रोथ  %: -0.1

Covid-19 वैक्सीन के बाद क्यों लग रही है ठंड या बुखार? जानें टीके से पहले और बाद की सावधानियां

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

Warning Signs Of Dementia: ये 5 लक्षण हो सकते हैं डिमेंशिया की चेतावनी, जानें क्या है डिमेंशिया ?

Kidney Disease Symptoms: ये 5 लक्षण बताते हैं कि आपको किडनी की बीमारी है, जानकर भी नजरअंदाज न करें

नहीं बढ़ रही है बच्चे की हाइट तो परेशान न हों, डेली करवाएं ये एक्सरसाइज; जल्द दिखेगा असर

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने बताया किस मिसाइल से किया यूक्रन पर हमला