क्या है कोविड से होने वाली लोगों की मौत का सच? डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात

कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कोविड से होने वाली मौतों का क्या सच है. इस बारे में हम डॉक्टर से जानेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या है कोविड से होने वाली लोगों की मौत का सच?

Corona Cases: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर 4 जून, 2025 रात 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल COVID के मामले बढ़कर 4,866 हो गए हैं, जिनमें एक दिन में दर्ज किए गए 564 नए मामले शामिल हैं, वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के आंकड़ों से पता चलता है कि सात लोगों की जान चली गई है, ऐसे में आइए जानते हैं, डॉक्टर संदीप नायर से कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में..

कोविड से होने वाली मौत का सच क्या है?

डॉक्टर संदीप नायर ने बताया कि अभी भी 90%  मरीजों में कोरोना के सिवियर फॉर्म में देखने को नहीं मिल रहे हैं ये मॉडरेट है, ऐसे में सबसे पहले प्रश्न उठता है कि मौत की खबर में कितनी सच्चाई है?

इस बारे में डॉक्टर ने बताया, कुछ लोगों की जान गई है, लेकिन रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने आगे बताया कि जो कई डेथ हुई है, वह कोरोना के अलावा किसी अन्य बीमारी के मरीज थे. महाराष्ट्र में एक मरीज को कोरोना था, लेकिन वह कैंसर से पीड़ित भी था. ऐसे में जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है और इम्यूनिटी कम है, तो उन्हें ज्यादा खतरा होता है.  डॉक्टर ने आगे बताया कि हम रोज- सुबह शाम मरीजों को देख रहे हैं और उनमें से ज्यादातर ठीक हो रहे हैं.

कोविड का सिवियर फॉर्म क्या है? कैसे होते हैं लक्षण?

कोविड का सिवियर फॉर्म के बारे में डॉक्टर ने बताया, हल्का बुखार, खांसी और जुकाम को कोविड का माइल्ड सिम्टम कहा जाता है, लेकिन जब ये बढ़ जाता है और मरीज तो तेज फीवर आता है, इसी के साथ ऑक्सीजन लेवल नीचे गिरने लगता है, तो उसे हम सिवियर फॉर्म कहेंगे.

उन्होंने कहा, जब पिछली बार कोविड की लहर आई थी, उस समय भी लोगों का ऑक्सीजन लेवल नीचे गिर गया था, जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी थी.

पिछले बार हमने ऑक्सीजन सेंचुरियन को 93 प्रतिशत का कटऑफ रखा था, जिसका मतलब ये था कि अगर कोई मरीज 93 प्रतिशत से कम है, तो वह मरीज सिवियर होने वाला है. ऐसे में ऑक्सीजन के आधार पर ही चेक किया जा सकता था कि मरीज की स्थिति कितनी गंभीर है.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri