मोबाइल को तकिए के पास रखकर सोने के हैं ये नुकसान, एक बार जान जाएंगे तो नहीं करेंगे गलती

चाहे आपको देर रात तक फोन चलाने की आदत हो या फिर आप अलार्म लगाने के लिए ऐसा करते हों, तो भी आपके लिए यह हर तरह से खतरनाक साबित हो सकता है. मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज और खतरनाक रेडिएशन आपके लिए साइलेंट किलर का काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोबाइल सिर के पास रखकर सोने से होते हैं ये नुकसान.

Mobile Radiation Side Effect: आजकल के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. हम अपने मोबाइल फोन को हर समय अपने साथ रखते हैं, यहां तक कि सोने के समय भी हम अपने मोबाइल फोन को तकिए के पास रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल को तकिए के पास रखकर सोने से आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है? अगर आपको भी अपना फोन सिरहाने रखकर सोने की आदत है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. चाहे आपको देर रात तक फोन चलाने की आदत हो या फिर आप अलार्म लगाने के लिए ऐसा करते हों, तो भी आपके लिए यह हर तरह से खतरनाक साबित हो सकता है. मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेज और खतरनाक रेडिएशन आपके लिए साइलेंट किलर का काम करते हैं. यह आपको एहसास भी नहीं होने देते कि आपके लिए यह कितने खतरनाक हैं. इसके कई साइड इफेक्ट भी हैं. समय रहते इससे बचने के उपाय ढूंढने चाहिए. इस खबर में आइए जानते हैं किन बातों ध्यान रखना जरूरी है, कौन से उपाय कारगर साबित हो सकते हैं.

मोबाइल पास में रखकर सोने के नुकसान (Disadvantages of sleeping with your mobile phone nearby)

नींद पूरी न होना

हमारे फोन से ब्लू लाइट निकलते हैं, वह हमारे मेलाटोनिन हार्मोन को प्रभावित करते हैं, जो हमारे नींद को नियंत्रित करते हैं. इससे हमें नींद आने जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं और नींद की क्वालिटी में गिरावट आने लगती है.

माइग्रेन और सिर दर्द

फोन से निकलने वाले रेडिएशन से माइग्रेन और सिर दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं. यह समस्या खासकर तब शुरू होती है जब आप अपने मोबाइल को अपने सिरहाने रखकर सोते हैं.

Advertisement

क्या वाकई मिनटों में हट सकता है चश्मा? क्या है Pres Vu, जिसे DCGI ने दी हरी झंडी, जानें पूरा सच

Advertisement

कानों में चुभन या जलन

हमारे मोबाइल से निकलने वाली ब्लू रेडिएशन हमारे कानों को गंभीर रूप से प्रभावित करती हैं और इससे कानों में जलन और चुभन जैसी समस्या पैदा हो सकती है.

Advertisement

स्क्रीन की समस्याएं

मोबाइल स्क्रीन पर बैक्टीरिया बहुत जल्दी पनपने लगते हैं. जब आप अपने फोन को अपने चेहरे के के पास या सिरहाने रखकर सोते हैं तो यह बैक्टीरिया आपकी स्किन में पहुंचकर आपको नुकसान पहुंचाते हैं, इससे आपको कील मुंहासे जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.

नींद में खलल: मोबाइल की नोटिफिकेशन और अलार्म नींद में खलल डाल सकते हैं.
चिंता और तनाव: मोबाइल पर सोशल मीडिया और मैसेज देखने से चिंता और तनाव बढ़ सकता है.
सिरदर्द और आंखों की समस्या: मोबाइल के स्क्रीन की रोशनी से सिरदर्द और आंखों की समस्या हो सकती है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India