डैंड्रफ से भर गई है खोपड़ी तो 3 उपायों को आज ही अपनाएं, कभी नहीं होगा Dandruff, एक्सपर्ट ने बताई खास ट्रिक

Dandruff Remedies: सर्दियों के मौसम में रूसी की समस्या दूसरे मौसम से कई गुना बढ़ जाती है. इससे निजात पाना बहुत सरल है. इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जो आपकी समस्या को दूर कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dandruff Door Kaise Kare: डैंड्रफ की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

How to get rid from Dandruff : सर्दी का मौसम ऐसा मौसम है जिसमें डैंड्रफ की समस्या अधिक बढ़ जाती है. सर्दियों में स्किन के ड्राई होने से रूसी बढ़ना आमतौर पर सामान्य बात है. ऐसा नहीं है कि इस समस्या से छुटकारा नहीं पाया जा सकता. डैंड्रफ की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इसमें आपके रहन सहन से लेकर आपकी डाइट भी शामिल है. इसके अलावा डैंड्रफ वाले बालों के लिए कौन से शैम्पू असरदार होते हैं इस विषय में भी हमें डॉक्टर अमित बांगिया ने बताया है. आइए डॉ बांगिया से इस समस्या का सही समाधान जानते हैं.

डैंड्रफ से बचने के लिए सर्दियों में जरूर करें ये काम (Tips to get rid from dandruff in winters)


1. सर्दियों में हर दिन नहाएं (Take bath every day in winters)

सर्दियों का मौसम आते ही बहुत से लोग अपने नहाने के रूटीन में बदलाव कर देते हैं और नियमित रूप से नहाने से बचने लगते हैं. जिसके कारण हमारे शरीर में डेड स्किन, बैक्टीरिया और फंगस ग्रो करने लगते हैं. जो आपके डैंड्रफ की समस्या को बढ़ावा देते हैं. इसलिए कुछ भी हो सर्दियों के मौसम में नहाना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: ढ़ीली हो गई है स्किन, दिखने लगी हैं झुर्रियां रोज रात को चेहरे पर इस तरह से लगा लें ये तेल, स्किन हो जाएगी यंग और स्मूद

Advertisement

2. हफ्ते में तीन बार करें शैम्पू (Apply Shampoo thrice in a week)

हफ्ते में तीन बार अपनी स्कैल्प साफ जरूर करें. इसके लिए कोई भी अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर डैंड्रफ ज्यादा है तो केटोकोनाजोल, सेलेनियम सल्फाइड या जिंक पाइरिथियोन जैसे शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर इससे भी राहत नहीं मिल रही है तो कोल टार का इस्तेमाल करें, लेकिन समस्या में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है तो संबंधित डॉक्टर से परामर्श लें.

Advertisement

3. ज्यादा तेल न लगाएं (Don't apply much oil)

ज्यादातर लोगों को लगता है ड्राई स्कैल्प को नरिश करने के लिए ज्यादा हेयर ऑयल लगाना चाहिए, लेकिन ये सोचना बिल्कुल गलत है. डॉक्टर बांगिया के अनुसार बालों में अधिक मात्रा में तेल लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि हमारी बॉडी खुद सीबम के रूप में ऑयल का निर्माण करती है. अधिक तेल लगाने से ये फंगस का फूड बन जाता है. जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए सही और कम मात्रा में तेल का इस्तेमाल करना चाहिए.

Advertisement

(यह लेख डॉक्‍टर अमित बांगिया, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर, से बातचीत पर आधारित है.)

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?
Topics mentioned in this article