क्या इस बार कोरोना पहले से ज्यादा खतरनाक? क्या घबराने की बात है? जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

Is COVID-19 More Dangerous Now?: कोरोना के मामले दोबारा क्यों बढ़ रहे हैं? और क्या वाकई चिंता की बात है, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और सरकार और हॉस्पिटल की क्या तैयारियां हैं. आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Corona Update: भारत में अब तक 257 एक्टिव केस है.

Is COVID-19 More Dangerous Now?: कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है. ये नया वेरिएंट JN1 है, जो फिर से पैर पसार रहा है. भारत में अब तक 257 एक्टिव केस है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 210 सामने आए है. हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि लोगों को डरना स्वाभाविक भी है क्योंकि महामारी के वे पुराने हालातों की तस्वीर अभी भी सबके जहन में है. क्या यह वाकई चिंता की बात है? क्या हमें फिर से सख्त सावधानियां बरतने की जरूरत है? कोरोना के मामले दोबारा क्यों बढ़ रहे हैं? और क्या वाकई चिंता की बात है, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और सरकार और हॉस्पिटल की क्या तैयारियां हैं. आइए सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना संक्रमित युवक की मौत, प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील

कोरोना के मामलों में उछाल क्यों दिख रहा है?

कोरोना वायरस की प्रकृति समय-समय पर बदलती रहती है, जिससे नए वेरिएंट सामने आते हैं. कोरोना वायरस के नए स्वरूप, जैसे JN.1 वेरिएंट के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस पर प्रोफेसर डॉक्टर एम वली, सीनियर कंसल्टेंट, गंगाराम हॉस्पिटल, ने कहा कि बीच में एंफ्लुएंजा के पेशेंट्स को पूरी तरह 100 प्रतिशत स्क्रीन नहीं किया जा सका है, लेकिन हमारे देश में इतनी बड़ी आबादी के मुकाबले में बहुत सामान्य लक्षणों के साथ केस सामने आ रहे हैं, लेकिन सावधानी जरूरी है. हालांकि मौसम गर्म है तो चिंता की ज्यादा कोई बात नहीं है.

क्या यह वास्तव में चिंता की बात है?

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर हम सही सावधानियां बरतें तो इसके गंभीर प्रभावों से बचा जा सकता है. डॉक्टर गौतम भंसाली, बॉम्बे हॉस्पिटल, ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. जब भी कोई नाक बहना, छींक, गले में खराश, बुखार और सिरदर्द के लक्षणों के साथ आ रहा है, तो लगभग 10 में से 2 लोगों में ही कोरोना के सामान्य लक्षण दिखाई दे रहा है. हालांकि ऐसी स्थिति नहीं है कि मरीज को भर्ती करना पड़े या ऑक्सीजन की जरूरत हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए

क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

मास्क का उपयोग करें: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अभी भी एक प्रभावी तरीका है.
हाथों की नियमित सफाई: साबुन या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके वायरस के संक्रमण से बचें.
भीड़भाड़ से बचें: बहुत ज्यादा भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
टीकाकरण करवाएं: अगर उपलब्ध हो, तो बूस्टर डोज लेने में देरी न करें.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं: सही खानपान, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद से इम्यूनिटी को मजबूत करें.

Advertisement

सरकार और अस्पतालों की तैयारियां

निगरानी बढ़ाई जा रही है: मरीजों के कोविड टेस्ट और संक्रिमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है: अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
सार्वजनिक जागरूकता अभियान: लोगों को सही जानकारी देने और कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

Advertisement

Corona का JN1 वैरिएंट फिर बढ़ा रहा चिंता, कितने तैयार हैं हम? क्या सच में घबराने की बात है? | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kerala में Train पर गिरा विशाल पेड़, Thrissur में हादसा टला, यात्रियों की जान बची | Breaking News