गंभीर बीमारी वाले लोगों को कोविड का ज्यादा खतरा, हार्ट, किडनी, डायबिटीज और फेफड़ों की बीमारी वाले रहें सतर्क

COVID-19 Update: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "30 बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन की भरपूर और पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूरे देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है.

COVID-19 Update: पूरे देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. हरियाणा में भी कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. इस बीच विशेषज्ञों की राय है कि यह महामारी पहले से गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को ज्यादा प्रभावित करेगी, इसलिए उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. हरियाणा में कोविड के मामले सामने आने के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में हुई एक मीटिंग के बाद डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी गई है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निपुण ने बताया कि राज्य में बढ़ते मामलों की वजह से हम अपनी तैयारी कर रहे हैं. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी स्टाफ अलर्ट मोड में हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना संक्रमित युवक की मौत, प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील

30 बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "30 बेड का एक विशेष वार्ड बनाया गया है. ऑक्सीजन की भरपूर और पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. कोविड-19 से जुड़ी हर प्रकार की दवाइयां, कोविड किट और टेस्टिंग किट भी उपलब्ध हैं. आने वाले दिनों में बुखार के मरीज का कोविड का टेस्ट किया जाएगा. उन लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जिन्हें दिल, किडनी, फेफड़े की बीमारी है. ऐसे लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की जरूरत है ताकि कोरोना का उन पर प्रभाव न पड़े."

हार्ट, किडनी, ब्रेन स्ट्रोक या डायबिटीज वाले मरीज रहें ज्यादा सतर्क

उन्होंने कहा, "कोविड 2019 में आया था और 2022 तक रहा. कोई भी वायरल बीमारी आती है तो एकदम से खत्म नहीं होती है. धीरे-धीरे उनमें कमी आती है. अब कोविड उन्हें ज्यादा प्रभावित कर रहा है जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. जिन्हें हार्ट, किडनी, ब्रेन स्ट्रोक या डायबिटीज की बीमारी है, उन्हें ज्यादा प्रभावित करेगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए

हरियाणा में कोरोना बढ़ रहा है. अब तक पांच लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें तीन केस फरीदाबाद और दो गुरुग्राम के हैं.

Advertisement

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cab Cancellation पर पूरे देश में लगे जुर्माना? NDTV की मुहिम में जनता ने रखी अपनी राय