Covid-19 Updates: भारत में 4 हजार से ज्यादा नए कोविड केस, पिछले 5 महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा 163 मामले दर्ज

Covid Cases In India: बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 से 4 मौतें हुईं, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से एक-एक मौत की सूचना मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Covid Cases In India: 15 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई.

Coronavirus New Cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को 4,435 नए कोविड-19 (COVID-19) केस दर्ज किए गए, जो 163 दिनों (पांच महीने और 13 दिन) में सबसे ज्यादा है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई. पिछले साल 25 सितंबर को कुल 4,777 मामले दर्ज किए गए थे. ताजा मामलों के साथ, भारत का कोविड-19 (COVID-19) टैली 4.47 करोड़ (4,47,33,719) तक चढ़ गया. 15 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई.

गर्मियों में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल, ये टिप्स आएंगे काम...

कहां कितनी मौतें?

महाराष्ट्र से चार मौतें हुईं, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान से एक-एक मौत की सूचना मिली.

रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत:

देश में 23,091 एक्टिव केसेस में अब कुल इंफेक्शन रेट 0.05 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई. डेली पॉजिटिव रेट 3.38 प्रतिशत और वीक पॉजिटिव रेट 2.79 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

खाली पेट नाश्ते में मूंग दाल स्प्राउट्स खाने के 5 कमाल के फायदे, चौथा और पांचवां तो हैरान करने वाला है

पॉजिटिव मामलों की संख्या में 13 गुना बढ़ोत्तरी:

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच पंजाब में केवल तीन हफ्तों में डेली पॉजिटिव मामलों की संख्या में 13 गुना की बढ़ोत्तरी देखी गई है. एक्टिव मामलों की संख्या भी 12 मार्च को सिर्फ पांच पॉजिटिव केस से 8.4 गुना बढ़कर मंगलवार को 73 नए कोविड मामले हो गए हैं.

दिल्ली में कोविड केस:

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 509 नए मामले सामने आए और 424 लोग ठीक हुए. एक्टिव मामले 1,795 हैं. पॉजिटिव रेट 26.54 प्रतिशत है.

दिल्ली में मंगलवार को कोविड मामलों की संख्या 521 तक पहुंच गई, जो सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक है. पिछली बार एक हाई केस पिछले साल 27 अगस्त को दर्ज किए गए थे. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,918 कोविड टेस्ट किए गए.

Advertisement

गर्मियों में मुंहासों से बचने के 7 रामबाण नुस्खे, देंगे बेदाग और निखरी त्वचा, टैनिंग की भी हो जाएगी छुट्टी

मुंबई में कोरोना का हाल:

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड के 211 नए मामले दर्ज किए गए और एक मौत हुई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामले 569 हो चुके हैं. एक्टिव टैली बढ़कर 3,874 तक बढ़ गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने Bahraich Encounter पर उठाए सवाल तो Uttar Pradesh BJP ने किया बड़ा पलटवार