इन देशों में फिर डरा रहे कोरोना के बढ़ते मामले, भारत में 257 एक्टिव केस, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा

Coronavirus Cases In India: भारत में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 56, केरल में 69 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coronavirus Cases: हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में कोविड-19 मामलों में तेजी देखी गई है.

Coronavirus Cases In India: हाल ही में हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में कोविड-19 मामलों में तेजी देखी गई है. इन देशों में संक्रमण दर बढ़ने के साथ ही भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.  हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में मामलों में 30 गुना वृद्धि हुई है. सिंगापुर में एक हफ्ते में संक्रमण दर लगभग 30 प्रतिशत बढ़ी है. चीन और थाईलैंड में भी कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारत में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 56, केरल में 69 और तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं. इसी बीच मुंबई के KEM अस्पताल में दो मौतें हुई हैं, मौत का कारण कैंसर-किडनी की बीमारी बताई गई लेकिन मरीज कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: मामले बढ़ने से कई देशों में अलर्ट, भारत में भी उछाल, घबराने की बात नहीं

बताया जा रहा है कि KEM ने बीते दो महीने में करीब 15 कोविड के मामले देखे हैं. पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीज़ों के लिए कोविड संक्रमण भारी पड़ रहा है. महाराष्ट्र में 56 सक्रिय कोविड मरीज़ हैं! सिर्फ़ हफ़्ते में ही आँकड़े बढ़े दिख रहे हैं! ऐसे में खास तौर से ध्यान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाता है. महाराष्ट्र में बताया जाता है कि करीब 200 नए प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स और उप-केंद्र स्टाफ,फंड और सुविधाओं की कमी के कारण शुरू ही नहीं हो पा रहे!

Advertisement

ग्रामीण इलाकों की ये बड़ी समस्या है पर पहले से चल रहे मुंबई के भी हेल्थ पोस्ट से कुछ मिलती जुलती शिकायतें हैं. सरकारी आवाजों की फिलहाल इस पर चुप्पी है. 

Advertisement

भारत में कोविड के मामले

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ज्यादा मामले हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पैरों में अक्सर सूजन आना किस बीमारी का है संकेत? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

राज्यों में बढ़ते मामले

  • केरल में 69 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
  • महाराष्ट्र में 56 सक्रिय मामले हैं.
  • तमिलनाडु में 34 नए मामले सामने आए हैं.

क्या करें?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को कोविड से बचने के लिए सही व्यवहार अपनाना चाहिए, जैसे:

Advertisement
  • हाथ धोना और मास्क पहनना
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचना
  • टीकाकरण की स्थिति की जांच करना

हालांकि भारत में कोविड-19 की स्थिति अभी कंट्रोल में है, लेकिन एशिया में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता जरूरी है. सरकार निगरानी बढ़ा रही है और अस्पतालों को फ्लू जैसी बीमारियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Poster Viral: पोस्टर वॉर पर आई Operation Sindoor की सियासत | Asim Munir