रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये एक चीज, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल, हमेशा रहेंगे हेल्दी और फिट

How to Control Bad Cholesterol: बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल आपकी कई बीमारियों का शिकार बना सकता है. इससे खुद को बचाने के लिए आप नॉर्मल आटे की जगह एक स्पेशल आटे की रोटी बनाकर खा सकते हैं जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए खाएं इस आटे की रोटी.

How to Reduce Bad Cholesterol: बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना आपको कई बीमारियों की चपेट में ला सकता है. दरअसल शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं जिसमें एक होता है गुड कोलेस्ट्रॉल और दूसरा होता है बैड कोलेस्ट्रॉल. बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना कई समस्याओं का कारण बन सकता है. अगर आप बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम कम करना चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. जो आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे आटे की रोटियों के बारे में बताएंगे जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से आटे की रोटी कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: सुबह उठते ही पानी में मिलाकर पी लें ये हरी चीज, तुरंत साफ हो जाएगा पेट, पुरानी से पुरानी कब्ज होगी जड़ से खत्म

बता दें कि गेहूं और चने से बनी रोटियों का सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है. चने में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए इसका सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे करना है इन रोटियों का सेवन और बनाने का तरीका. 

Advertisement

बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए चने और गेहू के आटे की रोटियां (How To Make Gram Flour And Wheat Flour Roti)

इस आटे की रोटियां बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा लें और अब इसमें चने का आटा मिला लें. अब हल्के गुनगुने पानी से आटे को गूंथकर तैयार कर लें. आपका आटा ना ज्यादा गीला होना चाहिए और ना ज्यादा टाइट. अब इस आटे की रोटियां बनाकर तैयार कर लें. आप इस रोटी को सब्जी, दाल के साथ खा सकते हैं. आप चाहे तो इस आटे में हरी धनिया, नमक और अजवाइन को मिलाकर इसकी रोटी या हल्की घी लगाकर पराठा भी सेंक सकते हैं. 

Advertisement

Kabj ka Ilaj: Kanj se Rahat Kaise Paye | Remedies To Relieve Constipation | कब्‍ज से राहत कैसे पाएं

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए