रोबोट भी देगा बच्चे को जन्म! चीन के वैज्ञानिकों ने की नई खोज, 2026 तक दुनिया में आएगा आर्टिफिशियल यूटरस

चीन में अब एक ऐसा रोबोट तैयार किया जा रहा है जो मां बनने के लिए सक्षम होगा. यानी ये रोबोट इंसानी बच्चे को जन्म दे सकता है और अपने  Artificial Womb में भ्रूण 10 महीने तक पाल सकता है. आइए जानते हैं इस बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Robotic Birth: दरअसल रोबोट में इंसानों की तरह आर्टिफिशियल गर्भ (Artificial Womb) होगा.

क्या होगा अगर रोबोट बच्चे पैदा कर सकें? शायद आपको यकीन न आ रहा हो, लेकिन साइंस के दम पर ऐसा भविष्य में मुमकीन होने की संभावना हो सकती है. बता दें बीजिंग में 2025 के 'World Robot Conference' में काइवा टेक्नोलॉजी के संस्थापक डॉ. झांग किफेंग (Dr. Zhang Qifeng) ने बताया कि एक ऐसा रोबोट तैयार किया जा रहा है, जो इंसानी बच्चे को जन्म दे सकता है. यानी अब जल्द ही दुनिया का पहला "प्रेगनेंसी रोबोट" बनने वाला है. आइए जानते हैं रोबोट से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में.

कैसे बच्चे पैदा करेगा रोबोट? (How Will A Robot Give Birth To Children?)

डॉ. झांग किफेंग ने बताया कि हम ऐसा रोबोट तैयार करने जा रहे हैं, जो इंसानों की तरह 9 से 10 महीने में बच्चे पैदा करने के लिए सक्षम होगा. दरअसल रोबोट में इंसानों की तरह आर्टिफिशियल गर्भ (Artificial Womb) होगा, जिसमें भ्रूण (Fetus) के विकास के लिए पोषण देने के लिए वही सिस्टम होगा, जो महिलाओं के गर्भाशय में होता है. यानी रोबोट के गर्भ में बच्चे को एमनियोटिक फ्लूड से लेकर सभी जरूरी पोषक तत्व दिए जाएंगे, जो बच्चे के विकास के लिए अनिवार्य होते हैं. कुल मिलाकर कहें, तो रोबोट के गर्भ में बच्चा वैसे ही पलेगा-बढ़ेगा, जैसे वह मां के पेट में पलता है.

यह भी पढ़ें: उम्र के साथ भूलक्कड़ होते जा रहे हैं तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल, फैमिली में सबको खिलाएं

10 महीने तक रोबोट के गर्भ में रह सकता है बच्चा (A Baby Can Stay In A Robot's Womb For 10 Months)

आमतौर पर 9 महीने के समाप्त होने और 10वें महीने की शुरुआत में महिलाएं बच्चे को जन्म दे देती है. ऐसे में डॉक्टर ने बताया, कि दुनिया के पहले "प्रेगनेंसी रोबोट" को खास तरह से डिजाइन किया जा रहा है और हर बारीकी का ध्यान रखा जा रहा है. दरअसल ये रोबोट पूरे 10 महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में रख सकता है और एक हेल्दी बच्चे को जन्म दे सकता है.

रोबोट से बच्चा करवाने के लिए कितना आएगा खर्चा? (How Much Will It Cost To Have A Child With A Robot?)

डॉ. झांग ने पुष्टि की कि ह्यूमनॉइड रोबोट प्रेगनेंसी सिस्टम (Humanoid Robot Pregnancy System) का पहला प्रोटोटाइप 2026 में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 100,000 लाख युआन (करीब 14,000 अमेरिकी डॉलर और भारतीय रुपए में 12.5 लाख रुपए) हो सकती है.

यह भी पढ़ें: नींद की वे आदतें जो आपको उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखाती हैं, जान लें इस नुकसान से कैसे बचें

Advertisement

इन लोगों को मिलेगा फायदा

हम सभी जानते हैं कि साइंस की दुनिया हर दिन विकास होता है, ऐसे में भविष्य में अगर रोबोट बच्चे पैदा करने में सक्षम होते हैं, तो यकीन ये उन लोगों ने  लिए सबसे बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है, जो बांझपन से जूझ रहे हैं और माता-पिता बनना चाहते हैं.

Famous Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: बारिश में मुंबई का बुरा हाल, देखें 'सैलाब' की 10 प्रलयकारी तस्वीरें | Ground Report