समय से पहले जन्‍मे बच्‍चे बच्चे को था अमायंड हर्निया, 23वें दिन ही करनी पड़ी सर्जरी, चेन्नई के डॉक्टरों ने दिया जीवनदान

अस्पताल के डॉ. सरवण बालाजी ने कहा, "नवजात शिशु जन्म से ही नियोनेटल आईसीयू में था. 23वें दिन बच्चे के दाहिने अंडकोश में सूजन आ गई. हमें इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी, क्योंकि स्थिति जानलेवा थी."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिहाड़ी मजदूर मूर्ति और मंजू के घर 28 हफ्ते में ही एक बच्‍चे ने जन्‍म लिया.

चेन्नई के डॉक्टरों की एक टीम ने समय से पहले जन्मे बच्चे की अमायंड हर्निया नामक एक दुर्लभ बीमारी की सर्जरी करके बच्‍चे को नया जीवनदान दिया. इस बीमारी में अपेंडिक्स पेट और जांघ के बीच का भाग में होता है. एसआरएम ग्लोबल हॉस्पिटल्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "यह दुनिया की मेडिकल हिस्ट्री में अपनी तरह का चौथा मामला है."

दिहाड़ी मजदूर मूर्ति और मंजू के घर 28 हफ्ते में ही एक बच्‍चे ने जन्‍म लिया, जिसके बाद उसकी बीमारी का खुलासा हुआ. जन्म के 23वें दिन सामान्य एनेस्थीसिया देकर बच्‍चे की सर्जरी की गई. अस्पताल के डॉ. सरवण बालाजी ने कहा, "नवजात शिशु जन्म से ही नियोनेटल आईसीयू में था. 23वें दिन बच्चे के दाहिने अंडकोश में सूजन आ गई. हमें इमरजेंसी सर्जरी करनी पड़ी, क्योंकि स्थिति जानलेवा थी."

यह भी पढ़ें: तेजी भरेगा शरीर में विटामिन बी12 का लेवल, सिर्फ खाएं ये 10 चीजें, नहीं लेनी पड़ेगी कोई दवा

नॉर्मल नहीं है अमायंड हर्निया:

बालाजी ने बताया कि हालांकि समय से पहले जन्मे बच्चों में नियोनेटल हर्निया आम है, लेकिन अमायंड हर्निया असाधारण रूप से दुर्लभ है. जो शिशुओं में से केवल 0.42 प्रतिशत को प्रभावित करता है.

आगे कहा, "इससे भी दुर्लभ है अपेंडिक्स में छेद होना, जो कि अमायंड हर्निया के केवल 0.1 प्रतिशत मामलों में होता है. आज तक दुनिया भर में ऐसे केवल तीन मामले ही रिपोर्ट किए गए हैं. इस जटिल और दुर्लभ स्थिति के लिए हमें जल्‍द ही सर्जरी करनी जरूरी थी."

काफी मुश्किल थी सर्जरी:

डॉक्टर ने कहा कि यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण सर्जरी थी, क्योंकि बच्चे का समय से पहले जन्‍म हुआ था और उसके गले की नली भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई थी, जिससे एनेस्थीसिया देना और उसकी देखभाल करना मुश्किल हो गया था. इसके अलावा, शिशु के कम वजन के कारण अच्छी रिकवरी के लिए एनआईसीयू में पोस्टऑपरेटिव देखभाल की जरूरत थी.

Advertisement

एक घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी के बाद बच्चा अच्छी तरह से ठीक हो गया है. उसका वजन 2.06 किलोग्राम तक बढ़ गया और उसे अच्छी सामान्य स्थिति में छुट्टी दे दी गई.

Video: Heart Attack: युवाओं में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले, Cardiologist से समझिए इससे बचने के उपाय

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10