Expired medicine side effects: कैसे एक्‍सपायर होती हैं दवाएं, एक्सपायरी दवा खाने के नुकसान, जानें दवा एक्‍सपायर हो जाए तो क्‍या करें

Can You Take Expired Medicine : हर घर में छोटी-मोटी समस्या के लिए कई तरह की पेन किलर आसानी से मिल जाती हैं कई बार इनके लंबे समय तक रखे रहने से डेट भी निकल चुकी होती है. ऐसे में क्या एक्सपायरी डेट वाली दवा ली जा सकती है?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्या एक्सपायर्ड दवा ले सकते हैं? | How Long Can You Use Medicine After Expiration Date

Expiry Dawa Khane se Kya Hoga : हर घर में किसी ना किसी व्यक्ति को हल्फी-फुल्की समस्या या फिर किसी बीमारी के लिए दवा लेते देखना आजकल आम बात हो गई है. कुछ लोग तो सिर दर्द या बॉडी पेन के लिए भी कई तरह की पेन किलर (Pain Killer) अपने साथ कैरी करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन दवाओं की एक्सपायरी डेट (Expired medicine side effects) निकल चुकी होती है. जिससे पीड़ित या बीमार व्यक्ति दुविधा में पड़ जाता है कि अब क्या किया जाए? अगर आपने भी कभी इस तरह की सिचुएशन फेस की है तो आज का ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है. क्योंकि यहां आज हम जानेंगे कि एक्सपायरी डेट की दवा का क्या करना चाहिए? साथ ही जानेंगे इन्हें लेना कितना सेफ है? है भी या नहीं? 

एक्सपायरी डेट की दवा लेना कितना सही? (Can You Take Expired Medicine?)

क्या है दवा की एक्सपायरी डेट? (What does it mean when medicine expires?)

किसी भी दवा पर साफ-साफ शब्दों में उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट लिखी होती है. एक्सपायरी डेट का मतलब होता है कि ये दवा अपना असर उस डेट तक ही देंगी जो वहां लिखी है. सीधे शब्दों में समझा जाए तो इन दवाओं के ठीक से काम करने की क्षमता उस डेट तक ही है जो दवा के रैपर पर कंपनी ने लिखी है ये उस कंपनी की गारंटी होती है. एक्सपायर होने के बाद वे बेअसर हो सकती हैं या आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है.

एक्सपायर दवाओं से रिस्क

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या एक्सपायरी दवाएं तुरंत बाद खतरनाक होती हैं? नहीं, ऐसा नहीं है लेकिन यह जानना मुश्किल है कि क्या संबंधित दवा अभी भी अच्छी है  और आप इसे लेकर किस प्रकार के रिस्क ले रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सुबह ब्रश करने से पहले करें ये काम, म‍िलेगी न‍िरोगी काया, आयुर्वेद एक्सपर्ट ने बताए सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे

Advertisement

एक्सपायरी दवा खाने से क्या होता है? | Expiry dawa khane se kya hoga

1. इनके सेवन से आप कमज़ोर हो सकते हैं, जिससे डॉक्टर को आपकी समस्या का सही इलाज करना मुश्किल हो जाता है.
2. दवा के एक्सपायर होने के बाद इसमें हानिकारक जर्म्स बन जाते हैं क्योंकि उनमें मौजूद प्रिजर्वेटिव टूट चुके होते हैं.
3. एक्सपायरी डेट की दवा खाने से शरीर में ताकत नहीं रह जाती जिससे एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस नहीं बना पाते. 

Advertisement

क्या एक्सपायर्ड दवा ले सकते हैं? | How Long Can You Use Medicine After Expiration Date

आमतौर पर, अगर संभव हो तो आपको एक्सपायर्ड दवा लेने से बचना चाहिए. कुछ केसेस में ली जा सकती है जैसे सिरदर्द के लिए कुछ एक्सपायर्ड इबुप्रोफेन लेना संभवतः ठीक है. लेकिन कोई और बीमारी या डायबिटीज के लिए एक्सपायर हो चुके इंसुलिन या एनजाइना के लिए नाइट्रोग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके लिए आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

Advertisement

लिक्विड और सॉलिड दवा

ठोस गोलियों की तुलना में लिक्विड दवाएं बैक्टीरिया को बड़ी आसानी से डेवलप करती हैं. आई ड्रॉप, इयर ड्रॉप और कुछ एंटीबायोटिक लिक्विड दवाएं हैं जिनका उनका एक्सपायरी के बाद इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है.

इसका मतलब यह नहीं है कि एक्सपायर हो चुकी ठोस गोलियां हमेशा सुरक्षित होती हैं, लेकिन उनकी एक्सपायरी डेट के तुरंत बाद उनके खराब होने का रिस्क कम होता है.

कई लिक्विड दवाओं को खोलने के बाद फ्रिज में रखने और/या खोलने के बाद थोड़े समय के बाद ही उनको खत्म करने के स्पष्ट निर्देश दिए होते हैं. ऐसी कोई भी दवा न लें जो देखने या सूंघने में वैसी न हो जैसी आम तौर पर लगती है, चाहे वह किसी भी प्रकार की दवा हो. और हमेशा स्टोर करने और खत्म करने के नियम को फॉलो करें.

यह भी पढ़ें : Skin Pigmentation: गायब हो जाएंगी झाइयां, दमक उठेगी स्‍क‍िन, बेदाग त्‍वचा पाने के ल‍िए अपनाएं ये 4 आसान घरेलू नुस्‍खे

कौन सी दवा कितनी एक्सपायर हो गई?

पिछले सप्ताह एक्सपायर हुई दवा महीनों पहले एक्सपायर हुई दवा से अलग है. जितना अधिक समय बीत चुका है, उतनी अधिक संभावना है कि यह अच्छा नहीं है.

दवाओं को कहां रखना चाहिए? | How To Store Medicine

बहुत से लोग अपनी दवाएं अपने बाथरूम में रखते हैं. लेकिन दवाओं को बाथरूम में रखने से दवाएं ख़राब हो सकतीं हैं. दवाओं को सीधी धूप से दूर ठंडी, सूखी अलमारी में रखें. दवाओं को रेफ्रिजरेटर में तब तक न रखें जब तक कि लेबल पर ऐसा करने के लिए न कहा गया हो.

यह भी पढ़ें : 

क्‍यों नहीं खानी चाह‍िए एक्सपायर्ड दवा

एक्सपायर्ड दवा लेने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि एक्सपायर्ड दवाएं आसपास न रखें. दवाओं को कभी भी एक साथ खूब सारा ना खरीदें. दवाइयों पर डिस्काउंट मिलने के कारण कई लोग दवाओं को ज्यादा मात्रा में खरीद लेते है. जब कोई व्यक्ति बहुत सी दवाएं लेता है तो कई बार खुराक में बदलाव होता है. ऐसे में कई बार आपको दवाएं रखीं रह जाती हैं और उनका इस्तेमाल नहीं होता है. कम से कम साल में एक बार अपनी दवाओं की जांच करनी चाहिए और एक्सपायर हो चुकी दवाओं को निकाल देना चाहिए.  

एक्सपायर्ड दवाओं का क्या करें?

कई बार हम एक्सपायर्ड दवाओं को निकाल कर यूं ही फेंक देतें हैं लेकिन ऐसा करने से अच्छा है कि एक्सपायर दवाओं को टेक-बैक कार्यक्रम में ले जाएं. अपने फार्मासिस्ट से भी इस बारे में आप जानकारी ले सकते हैं.

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत