हाई बीपी और डायबिटीज के खिलाफ अभियान, अब तक 67 मिलियन से ज्यादा रोगियों का हुआ इलाज

सरकार ने मई 2023 में '75 बाय 25' पहल की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य दिसंबर 2025 तक देश में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित 75 मिलियन लोगों को इससे बाहर निकालना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देश में बड़े पैमाने पर हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों का इलाज किया गया है.

देश में बड़े पैमाने पर हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों का इलाज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी पहल '75 बाय 25' के तहत हाई ब्लड प्रेशर के 42.01 मिलियन और डायबिटीज के 25.27 मिलियन लोगों का इलाज किया गया है. सरकार ने मई 2023 में '75 बाय 25' पहल की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य दिसंबर 2025 तक देश में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित 75 मिलियन लोगों को इससे बाहर निकालना है.

राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री जाधव ने बताया कि भारत ने गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के बोझ के इलाज के लक्ष्य का 89.7 प्रतिशत हासिल कर लिया है. बता दें कि हृदय रोग, कैंसर, पुरानी फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर एनसीडी में गिने जाते हैं, जो सालाना 70 प्रतिशत से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें: आंतों की सफाई करने के लिए रात को सोने से पहले पिएं ये चीज, पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर

Advertisement

ऐसे रोगों की पहचान और उनसे निपटने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 20 फरवरी को एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया है. यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य 30 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग करना है, ताकि ऐसे रोगियों की पहचान हो सके. इसे एनपी-एनसीडी के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुविधाओं और अन्य स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में चलाया जा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसे एनसीडी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2010 में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) शुरू किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं रोजाना 10,000 कदम चलने से होता क्या है? जानिए किस उम्र में कितना चलना चाहिए? जानें

Advertisement

इस कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की प्रारंभिक पहचान और जांच, स्वास्थ्य सेवा देखभाल के सभी स्तरों पर जांच को लागू करना और सटीक इलाज के लिए सहायता प्रदान करना शामिल है.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump Tesla Deal: क्या ट्रंप के सारे टोटके फेल हो रहे हैं? | NDTV Duniya | Elon Musk