इंफेक्शन के चलते गई ब्रिटिश म्यूजिक आइकन एल्टन जॉन की आंखों की रोशनी, बोले- अब लिरिक्स नहीं पढ़ पाऊंगा

रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के चैरिटी कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर कहा, "मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डेली मेल के अनुसार, उनकी मदद उनके पति डेविड फर्निश ने की.

म्यूजिक आइकन और पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता एल्टन जॉन ने खुलासा किया है कि आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है. बीबीसी के अनुसार, गायक ने ‘द डेविल वियर्स प्राडा: द म्यूजिकल' में कहा कि वह केवल सुनकर ही शो का आनंद ले पा रहे हैं क्योंकि वह शो को देख नहीं सकते हैं. डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के चैरिटी कार्यक्रम में उन्होंने मंच पर कहा, "मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और इस वजह से मैं परफॉर्मेंस नहीं देख पाया, लेकिन मैंने इसे सुनकर आनंद लिया है."

यह भी पढ़ें: मोटे पेट और बाहर निकली तोंद को जल्दी अंदर करने के लिए हर दिन सुबह खाली पेट पिएं इस चीज का पानी

"मेरे पति मेरे लिए सहारा बने"

डेली मेल के अनुसार, उनकी मदद उनके पति डेविड फर्निश ने की. उन्होंने कहा, "आंखों की रोशनी ना होने पर मेरे पति मेरे लिए सहारा रहे हैं, मेरे लिए भले ही यह मुश्किल भरा है, लेकिन शो को सुनना अच्छा लगा, नाइट शो के लिए धन्यवाद!"

Advertisement

जानकारी के अनुसार जॉन एल्टन ने हाल ही में बताया कि उनकी नजर कमजोर हो गई है और स्वास्थ्य समस्या के कारण नए एल्बम पर वह काम नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

इंफेक्शन की वजह से गई दाहिने आंख की रोशनी:

उन्होंने कहा, “मुझे खाली बिन काम के बैठे काफी दिन हो गए हैं. अब मुझे बस उठना है. दुर्भाग्य से जुलाई में संक्रमण की वजह से मेरी दाहिने आंख की रोशनी चली गई और अब मुझे चार महीने हो चुके हैं. मेरी बाईं आंख भी ठीक नहीं है. उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगी, लेकिन मैं इस समय परेशान हूं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “मैं काम करना चाहता हूं मगर स्टूडियो में जाकर रिकॉर्डिंग करना, मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि मैं कोई भी गीत देख या उसके लिरिक्स पढ़ नहीं पाऊंगा. हम इसे बेहतर बनाने की कोशिश में हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिन तक बासी मुंह चबाएं 2 इलायची, अद्भुत फायदे कर देंगे हैरान, हफ्तेभर में दिखने लगेगा असर!

मेरे आंखों की रोशनी जाना मेरे लिए झटका है. मैं अब कुछ भी देख, पढ़ या लिख नहीं सकता. इसके साथ ही जॉन ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री एल्टन जॉन: इट्स नेवर टू लेट के प्रचार के दौरान अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति में से एक हूं."

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder के आरोपी को SIT ने इस तरह किया गिरफ्तार