Body Acne: क्‍या होते हैं बॉडी एक्‍ने, एक्‍सपर्ट से जानें कारण, बचाव, सावधानियां और इलाज

Body Acne Treatment: सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला और फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया है कि बॉडी एक्ने (Body Acne) किस तरह आपको परेशान कर सकता है, इसके क्या प्रमुख कारण होते हैं और इलाज क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Body Acne Treatment: कूल्हे, बाह, पीठ, और कंधों आदि पर भी मुंहासे (Body Acne) निकल आते हैं.

चेहरे पर होने वाले मुंहासे (Acne) नजर आने लगते हैं और उन्हें लेकर हम अधिक फिक्रमंद भी हो जाते हैं लेकिन मुंहासे केवल फेस (Face Acne) पर ही नहीं होते बल्कि शरीर के दूसरे हिस्सों में भी होते हैं. जैसे कूल्हे, बाह, पीठ, और कंधों आदि पर भी मुंहासे (Body Acne) निकल आते हैं. जिनमें जलन और खुजली की समस्या होती है. अगर आप भी बॉडी एक्ने यानी कि शरीर पर होने वाले इन मुंहासों को झेल रहे हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. 

सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला और फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया है कि बॉडी एक्ने (Body Acne) किस तरह आपको परेशान कर सकता है, इसके क्या प्रमुख कारण होते हैं और इसके इलाज के लिए क्या किया जाना चाहिए. तो चलिए एक्‍सपर्ट से जानें कि बॉडी एक्ने से कैसे पा सकते हैं छुटकारा- 

How to include Amla in diet: जानें आंवला के फायदे और कैसे करें आंवला को डाइट में शामिल, यहां हैं बेस्‍ट तरीके

बॉडी एक्ने के कारण | What causes body acne in adults

डॉ जयश्री शरद का कहना है कि फेस की तरह शरीर पर होने वाले मुंहासों की भी कुछ अहम वजहें होती हैं. उनमें से एक प्रमुख वजह है तेल मालिश करना. जब हमारी बॉडी के रोमछिद्र अतिरिक्त तेल के कारण बंद हो जाते हैं, तो वहां मुंहासे विकसित हो जाते हैं. इसके अलावा वर्कआउट के दौरान बहुत अधिक पसीना आना भी बॉडी एक्ने की एक अहम वजह है. डॉ जयश्री ने इसके साथ ही जो अहम वजहें बताई हैं वो ये हैं..

  • आनुवंशिक
  • हार्मोनल असंतुलन
  • तेल मालिश
  • वर्कआउट के दौरान या गर्मी में पसीना आना
  • प्रोटीन की खुराक और अनाबोलिक स्टेरॉयड

ये एक सुपरफ्रूट Diabetes रोगियों का शुगर लेवल और Blood Pressure कैसे रखता है कंट्रोल? जानें 5 जबरदस्त फायदे

Advertisement

बॉडी एक्ने से बचाव और इलाज | How to get rid of body acne

डॉ जयश्री और यास्मीन कराचीवाला का मानना है कि बॉडी एक्ने हो तो आपको तेल मालिश से बचना चाहिए. इसके साथ ही वर्कआउट करने के बाद अधिक देर तक उन पसीने वाले कपड़ों को पहन कर न रखें, जितनी जल्दी हो सके नहाने जाएं. बॉडी एक्ने की समस्या से बचने के लिए आप पसीने वाले कपड़े कभी भी न पहनें, इससे स्किन पर एलर्जी और एक्ने की समस्या बढ़ सकती है. कैसिइन के सेवन के रूप में प्रोटीन कम करें. इन सब के साथ ही जरूरत पड़े तो त्वचा विशेषज्ञ द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन करें.

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं! | Prostate Cancer Genetic Testing

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article