इस पत्ते को ऐसे करें इस्तेमाल, पेट की पुरानी गैस और एसिडिटी हो जाएगी मिनटों में गायब

Betel Leaf Remedy For Gas: पान का पत्ता ऐसी ही एक औषधीय चीज है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, आयुर्वेद और आधुनिक रिसर्च दोनों ही मानते हैं कि पान का पत्ता पाचन तंत्र को सुधारने में बेहद असरदार है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Betel Leaf Remedy for Acidity: पान का पत्ता एक आयुर्वेदिक औषधीय चीज है.

Betel Leaf Remedy For Gas: आजकल खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से पेट में गैस, एसिडिटी बनना आम हो गया है. बहुत से लोग एसिडिटी का घरेलू इलाज तलाशते हैं. अगर आप भी पेट की गैस और एसिडिटी से लंबे समय से परेशान हैं, तो अब राहत पाने का समय आ गया है वो भी बिना दवाइयों के. हमारी रसोई और आसपास मौजूद कुछ प्राकृतिक चीजें ऐसी हैं जो चमत्कारी असर दिखा सकती हैं. पान का पत्ता ऐसी ही एक औषधीय चीज है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, आयुर्वेद और आधुनिक रिसर्च दोनों ही मानते हैं कि पान का पत्ता पाचन तंत्र को सुधारने में बेहद असरदार है.

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी का सबसे सही समय कौन सा है? जानिए कब जल्दी कंसीव हो जाता है

सिर्फ स्वाद नहीं, सेहत का खजाना है पान का पत्ता

भारत में पान का पत्ता सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है पूजा में, खाने के बाद चबाने के लिए और अब सेहत के लिए भी. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो शरीर को अंदर से साफ करते हैं और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं.

पेट की गैस और एसिडिटी में पान के पत्ते के फायदे (Benefits of Betel Leaves For Stomach Gas and Acidity)

1. गैस और अपच से तुरंत राहत

पान का पत्ता चबाने से लार का उत्पादन बढ़ता है, जो भोजन को पचाने में मदद करता है. इससे पेट में गैस नहीं बनती और अपच की समस्या दूर होती है.

2. एसिडिटी को करता है खत्म

पान के पत्ते में ऐसे तत्व होते हैं जो एसिड को न्यूट्रलाइज करते हैं. इससे सीने में जलन और पेट में खट्टी डकार जैसी समस्याएं मिनटों में गायब हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें: रात को भी दही खाते हैं? बस बदल लें आदत

3. पाचन तंत्र को करता है मजबूत

पान का पत्ता आंतों की सफाई करता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। इससे पाचन तंत्र बेहतर काम करता है और बार-बार गैस बनने की समस्या नहीं होती.

4. भोजन के बाद चबाने से फायदे

अगर आप हर भोजन के बाद एक ताजा पान का पत्ता चबाते हैं, तो यह डाइजेशन को एक्टिवेट करता है और पेट हल्का महसूस होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Shahnaz Hussain ने बताए आसान घरेलू उपाय, त्वचा और बालों का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा प्रदूषण

पान के पत्ते का सही इस्तेमाल कैसे करें?

विधि 1: ताजा पत्ता चबाएं

  • एक ताजा पान का पत्ता लें.
  • इसे अच्छे से धोकर बिना सुपारी या तंबाकू के चबाएं.
  • दिन में एक या दो बार भोजन के बाद इसका सेवन करें.

विधि 2: पान का पानी बनाएं

  • 2-3 पान के पत्ते लें और अच्छे से धो लें.
  • इन्हें एक गिलास पानी में 5 मिनट तक उबालें.
  • पानी को छानकर गुनगुना पी लें.
  • यह तरीका एसिडिटी और गैस में तुरंत राहत देता है.

इन बातों का रखें ख्याल

  • पान का पत्ता हमेशा ताजा ही इस्तेमाल करें.
  • तंबाकू या सुपारी के साथ इसका सेवन न करें, इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.
  • अगर आपको कोई एलर्जी है या आप गर्भवती हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

पान का पत्ता सिर्फ एक पारंपरिक स्वाद नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक औषधि है जो पेट की पुरानी गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को मिनटों में दूर कर सकता है. इसे सही तरीके से इस्तेमाल करके आप दवाइयों पर निर्भरता कम कर सकते हैं और पाचन तंत्र को मजबूत बना सकते हैं.

Advertisement

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा तय, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें? | Breaking