लिवर और किडनी को चकाचक रखना है, तो इस चीज को हफ्ते में 2 बार जरूर पिएं

Home Remedies To Detox Liver: आज कई लोग लिवर की बीमारी, किडनी खराब होने से परेशान हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके लिवर और किडनी स्वस्थ रहें, तो एक नेचुरल घरेलू ड्रिंक है जिसे आप अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Detox Liver: लिवर और किडनी को डिटॉक्स करने का घरेलू उपाय.

Natural Liver-Kidney Detox Drink: हमारा लिवर और किडनी शरीर के जरूरी अंगों में से हैं, जिनकी सही देखभाल बेहद जरूरी है. ये दोनों अंग न केवल शरीर को डिटॉक्स करते हैं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से सबसे ज्यादा बुरा असर इन दोनों पर ही पड़ रहा है. आज बहुत से लोग लिवर की बीमारी, किडनी खराब होने से परेशान हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके लिवर और किडनी स्वस्थ रहें, तो एक नेचुरल घरेलू ड्रिंक है जिसे आप अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.

लिवर और किडनी को साफ रखने का उपाय (Ways To Keep Liver And Kidney Clean)

हफ्ते में दो बार "नींबू और अदरक का पानी" पीने से लिवर और किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है. यह प्राकृतिक पेय न केवल शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, बल्कि ये कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें:

Advertisement

नींबू और अदरक के पानी के फायदे (Benefits of Lemon And Ginger Water)

  • लिवर को डिटॉक्स करता है नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो लिवर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
  • किडनी की सफाई में सहायक अदरक का सेवन किडनी को हेल्दी बनाए रखने और शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होता है.
  • पाचन सुधारता है यह ड्रिंक पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रिया को तेज करता है.
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है नींबू और अदरक में मौजूद गुण इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी गलत तरीके से खाते हैं लहसुन? क्या है सही तरीका? चलिए जानते हैं

कैसे बनाएं नींबू-अदरक का पानी? (How To Make Lemon-ginger Water)

  • एक गिलास गर्म पानी लें.
  • इसमें आधा नींबू का रस निचोड़ें.
  • करीब 1 इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस करके डालें.
  • इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे छानकर पी लें.
  • आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं.

इन बातों का रखें ख्याल

  • नींबू का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से एसिडिटी हो सकती है. इसे संतुलित मात्रा में ही लें.
  • अदरक का सेवन ब्लड प्रेशर या अन्य दवाइयों के साथ करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

नींबू और अदरक का यह प्राकृतिक पेय हफ्ते में दो बार लेने से आपके लिवर और किडनी को चकाचक और हेल्दी रखने में मदद मिलेगी. इसे अपनी आदत बनाएं और बेहतर स्वास्थ्य का आनंद लें!

Advertisement

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gold Smuggling Case में Actress Ranya Rao ने DRI पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- '10-15 थप्पड़ मारे..'