Kalonji Oil For Hair Growth: बारिश के मौसम में गर्मी से राहत मिलती और हवा भी साफ हो जाती है लेकिन, यह मौसम वायरस के साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. वहीं इस मौसम में हेयर फॉल का सामना भी करना पड़ता है. यह समस्या सुनने में भले छोटी लगे लेकिन समय रहते इस ओर ध्यान न दिया जाए तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं. वैसे तो बालों के टूटने के कई सारे कारण होते हैं और मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट भी इसके लिए उपलब्ध हैं लेकिन आयुर्वेद में ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिससे आप ऐसी समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकते हैं. इनमें से एक नाम है कलौंजी का तेल. इसे कैसे तैयार किया जाता है और कैसे इस्तेमाल किया जाए, आइए जानते हैं.
झड़ते बालों के लिए कलौंजी का तेल (Kalonji Oil For Hair Growth)
कलौंजी ऑयल से होने वाले लाभ
1. डैंड्रफ और जुएं से राहत
अगर आपको लंबे समय से डैंड्रफ की परेशानी है तो आप कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्कैल्प सोरायसिस में भी काफी इफेक्टिव माना जाता है. साथ ही अगर आपके सिर में जुएं पड़ गए हैं तो भी आप इस तेल का प्रयोग कर सकते हैं.
2. टूटते बालों से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके बाल किसी भी कारण से टूट रहे हैं तो आप कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद लिनोलेइक एसिड इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. तनाव की वजह से बाल गिरने की समस्या में कलौंजी का तेल फायदेमंद है.
3. बालों की होगी ग्रोथ
कलौंजी का तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने का कार्य करता है. असल में इसमें लिनोलेइक एसिड पाया जाता है, जिसमें हेयर ग्रोथ प्रमोटर इफेक्ट पाया जाता है. इस इफ़ेक्ट की वजह से कलौंजी के बीज का तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो सकता है.
4. रूखे-सूखे बाल होंगे स्मूद
कलौंजी के तेल में लिनोलेइक एसिड पाया जाता है, जो कि जड़ों को पोषण देता है और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रखता है. इसके अलावा अगर आपके बाल रूखे, सूखे और बेजान हैं तो कलौंजी का तेल इन बालों को ठीक कर कंडीशनिंग का काम करता है.
कैसे करें कलौंजी के तेल का इस्तेमाल
दो चम्मच कलौंजी के तेल को हल्का गर्म करने के बाद बालों की अच्छी तरह मसाज करें और फिर करीब 30 मिनट से एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद शैंपू कर लें. इसके अलावा आप इसमें जैतून, नारियल का तेल मिलाकर भी समान तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.