​सीरम और फेस ऑयल में क्या है बेहतर! दमकती त्वचा पाने के लिए ये जानकारी है जरूरी

महिलाएं अपने चेहरे पर कभी फेस सीरम तो कभी फेस आयल का इस्तेमाल कर लेती हैं. लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है. ये दोनों ही अलग-अलग प्रोडक्ट हैं, जिनके उपयोग से अलग-अलग फायदे होते हैं. आइए जानते हैं फेस सीरम और फेस ऑयल में क्या अंतर है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सीरम और फेस ऑयल में क्या है बेहतर! ग्लोइंग स्किन के लिए क्या है जरूरी

Beauty Tips: चेहरे पर निखार लाने के लिए महिलाएं अकसर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं. जिनके इस्तेमाल से उनकी स्किन काफी ग्लोइंग बन जाती है. लेकिन बहुत सी महिलाएं अपने चेहरे पर कभी फेस सीरम तो कभी फेस ऑयल का इस्तेमाल कर लेती हैं. लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है. ये दोनों ही अलग-अलग प्रोडक्ट हैं, जिनके उपयोग से अलग-अलग फायदे होते हैं. आइए जानते हैं फेस सीरम और फेस ऑयल में क्या अंतर है और दोनों में से क्या ज्यादा बेहतर है...

दरअसल, सीरम एक प्रकार का जैल और लिक्विड बेस्ड मॉइश्चराइजर होता है, जो स्किन को अंदर से पोषण देने का काम करता है. इसके अंदर कई प्रकार के पौष्टिक तत्व होते हैं. जिनकी वजह से कई स्किन प्रॉब्लम्स से आपको राहत मिलती है. सीरम को फाइन लाइन, मुंहासे, डलनेस व अन्य स्किन से जुड़ी परेशानियों में असरदार माना जाता है. ये कई प्रकार के होते हैं. जिन्हें अपनी स्किन टाइप के अनुसार उपयोग किया जाता है. वहीं, फेस ऑयल की बात करें तो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए इसका यूज होता है. 

ये है अंतर

सीरम व फेस ऑयल में सभी प्रोसेस एक समान होते हैं मगर इनमें मौजूद पोषक तत्व एक दूसरे से काफी अलग होते हैं. सीरम का असर चेहरे पर कम समय तक दिखता है तो वहीं, फेस ऑयल ज्यादा समय तक असरदार होता है. इसके अलावा सीरम प्रोडक्ट महंगे होते हैं और चेहरे के अनुसार यूज किए जाते हैं जबकि फेस ऑयल का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है.

Skin care tips: चेहरे पर सीरम लगाते वक्त की गई ये गलतियां फायदे की जगह पहुंचा सकती है नुकसान

ये हैं फायदे

Advertisement

फेस सीरम व फेस आयल के यूज से आपको दानों की समस्या राहत मिलती है. सीरम का उपयोग करने से अंदर की स्किन पर दबाव पड़ता है और कील-मुंहासे जैसी समस्या से निजात मिलती है. जबकि फेस ऑयल के इस्तेमाल से चेहरा साफ होता है. इन दोनों में ही विटामिन सी पाया जाता है, जो कि असामान्य स्किन टोन, डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने का काम करता है.  

Advertisement

Alert! माथे पर होने वाले पिंपल हो सकते हैं शरीर में इस खराबी का संकेत! कैसे बचें और क्या करें...

चेहरे को रखते हैं साफ

Advertisement

सीरम व फेस ऑयल दोनों के उपयोग से बॉडी के डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं. इससे स्किन साफ और निखरी हुई दिखती है. सीरम लगाने से आप रिंकल्स की समस्या से निजात पा सकती हैं. सीरम के इस्तेमाल से चेहरे की नसों में खिंचाव आता है. जिसके कारण रिंकल्स की समस्या से भी राहत मिलती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास