Badam atta roti khane ke fayde : अगर आप अपनी रोजमर्रा की डाइट में एक छोटा-सा लेकिन बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं, तो गेहूं की जगह बादाम के आटे की रोटी को अपनाना शुरू कर दें. यह न सिर्फ आपकी सेहत को सुधारेगा, बल्कि आपको कई गंभीर बीमारियों से भी दूर रखेगा. तो बिना देर किए आइए जानते हैं बादाम की रोटी खाने के 7 जबरदस्त फायदे क्या हैं...
बादाम के आटे की रोटी खाने के 7 बड़े फायदे
वजन घटाने में मददगारबादाम का आटा कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) में बहुत कम होता है. इसे 'लो-कार्ब' डाइट का हिस्सा माना जाता है. यह रोटी खाने के बाद आपको जल्दी भूख नहीं लगती, जिससे आप बेवजह स्नैक्स (snacks) खाने से बच जाते हैं. इस तरह यह आपके वज़न को कंट्रोल करने में मदद करता है.
गेहूं के आटे के मुकाबले बादाम के आटे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Glycemic Index - GI) काफी कम होता है. इसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को अचानक नहीं बढ़ाता. डायबिटीज़ (Diabetes) के मरीज़ों के लिए यह एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प है.
यह भी पढ़ें
बहुत से लोगों को ग्लूटेन (Gluten) से एलर्जी होती है या वे ग्लूटेन-फ्री डाइट फॉलो करते हैं. बादाम का आटा पूरी तरह से ग्लूटेन-फ्री होता है. यह उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो ग्लूटेन की वजह से पेट की समस्याओं का सामना करते हैं.
दिल की सेहत के लिए बढ़ियाबादाम मोनोअनसैचुरेटेड फैट (Monounsaturated Fats) से भरपूर होते हैं, जिन्हें 'गुड फैट' भी कहा जाता है. ये फैट बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.
गेहूं के मुकाबले बादाम के आटे में फाइबर (Fiber) की मात्रा अच्छी होती है. फाइबर आपके पाचन तंत्र (Digestion System) को सही रखता है, कब्ज़ (Constipation) की समस्या को दूर करता है, और पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है.
ताकत और एनर्जी भरपूरबादाम प्रोटीन, मैग्नीशियम और विटामिन ई का अच्छा स्रोत है. इस रोटी को खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है, थकान दूर होती है और दिनभर काम करने की ताकत बनी रहती है.
बादाम में मौजूद विटामिन ई (Vitamin E) एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है और बालों को पोषण देता है, जिससे वे स्वस्थ और मजबूत बनते हैं.
हालांकि, याद रखें कि किसी भी नई डाइट को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या डाइटीशियन (Dietitian) से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)














