Baby With Tail: पूंछ के साथ पैदा हुई बच्ची, डॉक्टर भी हुए हैरान! यहां जानें...

Baby With Tail: सोशल मीडिया में हर दिन कुछ ऐसी वायरल न्यूज आती हैं जिनसे हम भावुक और हैरान हो जाते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी बच्ची की जो करीब 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ पैदा हुई थी. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन ये खबर मैक्सिको की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Baby With Tail: बच्ची की पूंछ की लंबाई 5.7 सेंटीमीटर और व्यास 3.5 मिलीमीटर बताया गया.

Baby With Tail: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां हमें देश दुनिया से लेकर रोचक और रोमांचक करने वाली तमाम तरह की खबरे मिलती हैं. कुछ ऐसी वायरल न्यूज होती हैं जो हमें अंदर से भावुक कर देती हैं तो कुछ हैरान कर देती है. और हाल ही में एक ऐसी खबर आई जिसे सुनकर शायद आप भी आश्चर्य चकित हो जाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसी बच्ची की जो करीब 6 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ पैदा हुई थी. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन ये खबर मैक्सिको की है. जहां एक सरकारी अस्पताल में बच्ची का जन्म पूंछ के साथ हुआ. डॉक्टरों भी बच्ची को देख कर हैरान रह गए. 

जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार बच्ची मैक्सिको के ग्रामीण इलाके में पैदा हुई है. सी सेक्शन से जन्मी बच्ची की पूंछ देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. रिपोर्ट के मुताबिक पूंछ त्वचा और बालों से पूरी तरह कवर थी. बच्ची को कोई बीमारी भी नहीं है और उसकी मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है. 

टॉप क्लास की चाहिए फिटनेस, रिलेशनशिप और करियर, तो लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉटिन्हो के इन 2 रूल्स को करें फॉलो

इस पूरे मामले की जानकारी जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी में प्रकाशित की गई है. बच्ची की पूंछ की लंबाई 5.7 सेंटीमीटर और व्यास 3.5 मिलीमीटर बताया गया. बालों और त्वचा से ढकी पूंछ में नसें थीं और सुई चुभोने पर वह रोई भी. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा मामला 10 लाख बच्चों में से किसी एक के साथ सामने आता है. 

Diabetes में कब करना चाहिए Blood Sugar टेस्ट, कितना होना चाहिए सामान्य शुगर लेवल, जानिए आसान भाषा में

जर्नल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने जांच और एक्स रे रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म किया कि पूंछ में कोई हड्डी या अन्य कॉम्प्लिकेशन नहीं हैं. उसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची पर लगातार दो महीने तक नजर रखी. उसकी पूंछ की दोबारा जांच में ये पता चला कि उसकी लंबाई बढ़ रही है. जिसके बाद डॉक्टरों ने पूंछ को हटाने और प्लास्टिक सर्जरी करने का फैसला किया. छोटी सी सर्जरी होने के बाद पूंछ को हटाया गया. और अब वो बच्ची पूरी तरह से ठीक है. 

Advertisement

इस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी. और लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने इसे चमत्कार बताया.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV