Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन को ड्राई कर देती है. ऐसे में अपनी स्किन की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आपको अपने स्किन केयर रूटीन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. हालांकि मार्केट में कई तरह से प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो स्किन को ग्लोइंग और नम बनाए रखने का दावा करते हैं लेकिन इनका असर कुछ समय बाद ही खत्म हो जाता है. ऐसे में अपनी स्किन केयर के लिए आप देसी नुस्खों की मदद ले सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे फेस पर कच्चा दूध लगाने के फायदों के बारे में. अगर आप रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध को फेस पर लगाएंगे तो इससे आपकी स्किन हेल्थ काफी हद तक इंप्रूव होगी.
सोने से पहले कच्चा दूध लगाने के फायदे ( Raw Milk Benefits)
कच्चे दूध में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं. अगर आप रात को सोने से पहले चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर सोते हैं तो ये आपकी स्किन को एक अलग ही निखार मिलेगा.
कच्चे दूध में पाए जाने वाले तत्व एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करते हैं. इसके साथ ही यह स्किन को नमी प्रदान करता है और इसे कोमल और चमकदार बनाता है.
इसके साथ ही यह काले धब्बे, टैनिंग, और पिगमेंटेशन कम करने में मदद करता है. कच्चा दूध डेड स्किन निकालने में भी मदद करता है.
कैसे करें इस्तेमाल
कच्चे दूध को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. बेहतर रिजल्ट के लिए थोड़ी देर तक रॉ मिल्क को अपनी त्वचा पर लगाकर रखें. फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होगा. लगातर इसका इस्तेमाल कुछ हफ्तों तक करने से आपको रिजल्ट खुद ब खुद नजर आने लगेगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)