20 मिनट चेहरे पर लगाएं नार‍ियल तेल और टी ट्री ऑयल, 1 हफ्ते में न‍िखरेगी चेहरे की रंगत, दाग धब्‍बे होंगे दूर, Doctor ने बताया कैसे करें इस्‍तेमाल

How to Get Glowing Skin in Just One Week : चेहरे पर आए पिंपल्स को दूर करने के लिए हम कई तरह के घरेलू और नेचुरल उपाय अपनाते हैं. कई बार अधूरी जानकारी के कारण उनके उपयोग से हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Read Time: 20 mins
Coconut Oil and Tea Tree Oil DIY Mask : टी ट्री ऑयल को हमेशा एक कैरियर ऑयल के साथ मिक्स कर के ही लगाना चाहिए.

How can I get glowing skin in 7 days?: चेहरे पर पिंपल्स की समस्या से परेशान व्यक्ति, हर वो उपाय करना चाहता है जो उसे मुंहासों की समस्या से छुटकारा (Muhanso se Chhutkara) दिला सके. डॉक्टरी इलाज से लेकर घरेलू उपचार (gharelu upchar) तक कोई भी रेमेडी ऐसी नहीं बची जिसे पिंपल से निजात दिलाने के लिए ट्राई (Dry skin) नहीं की गई हो. इन्हीं में से एक है टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil), पिंपल्स को हटाने (Pimples hataye) के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग बेहद असरदार माना जाता है. लेकिन इसे लगाने का गलत तरीका आपकी इस समस्या को बढ़ा सकता है. आप भी जानना चाहते हैं कि टी ट्री ऑयल का उपयोग चेहरे पर कैसे और कितना करना चाहिए, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है. डॉक्टर अमित बांगिया (Dr Amita Bangia) बता रहे हैं पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल का सही उपयोग. इसके इस्‍तेमाल के हफ्ते भर बाद ही आपको फर्क महसूस होगा.

कैसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल | How to Apply Tea Tree Oil on Face | Coconut Oil and Tea Tree Oil DIY Face Mask

1. सर्दियों के मौसम में स्किन के ड्राई होने से भी चेहरे पर अधिक मात्रा में पिंपल्स निकल आते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल बेहद कारगर सिद्ध हो सकता है. टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल चेहरे से पिंपल्स को धीरे-धीरे खत्म कर देता है.

2. डॉ अमित बांगिया के अनुसार टी ट्री ऑयल को कभी भी चेहरे पर डायरेक्ट नहीं लगना चाहिए. यह एक एसेंशियल ऑयल होता है. ऐसा करने से फायदा होने की बजाए नुकसान हो सकता है.

3. टी ट्री ऑयल को हमेशा एक कैरियर ऑयल के साथ मिक्स कर के ही लगाना चाहिए. टी ट्री ऑयल में आप बराबर मात्रा में कोकोनट ऑयल या जोजोबा ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Get rid of Acne/Pimples: डॉक्‍टर ने बता दिया पिंपल्‍स के पीछे का सबसे बड़ा कारण, जान लें कैसे ठीक करें सर्दियों में न‍िकलने वाले मुंहासों को

Advertisement

नारियल तेल और टी ट्री ऑयल के मास्‍क को चेहरे पर कितनी देर तक लगा कर रखें (How Long to Keep)

भूलकर भी चेहरे पर सीधे न लगाएं टी ट्री ऑयल, जानें लगाने का सही तरीका: टी ट्री ऑयल में कोकोनट ऑयल या जोजोबा ऑयल अच्छी तरह मिक्स करके सिर्फ पिंपल वाले एरिया पर ही लगाएं. इसे लगाने के बाद 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो इसे लगा रहने दे या धो लें. डॉक्टर अमित बांगिया की मानें तो एसेंशियल ऑयल होने के कारण इसे आप 20 से 25 मिनट लगा रहने दें, उसके बाद इसे धोना बेहतर होगा.

Advertisement

(यह लेख डॉक्‍टर अमित बांगिया, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डर्मेटोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर, से बातचीत पर आधारित है.)

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET के बाद अब UPPCS J परीक्षा में धांधली, फिर से करवाए जाएंगे इम्तिहान