Air Pollution: पॉल्यूशन से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये एक चीज, ठंड से भी मिलेगी राहत

Air Pollution Tips: वायू प्रदूषण की चपेट में आकर लोगों को सांस संबंधी दिक्कतों के साथ साथ सेहत संबंधी भी कई परेशानियां हो रही हैं. ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ajwain For Air Pollution: वायू प्रदूषण से बचने के उपाय.

Air Pollution Safety Tips:  देश भर में एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) का स्तर बढ़ गया है. ऐसे में वायू प्रदूषण की चपेट में आकर लोगों को सांस संबंधी दिक्कतों के साथ साथ सेहत संबंधी भी कई परेशानियां हो रही हैं. ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर आप बढ़ते एयर पॉल्यूशन से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में अजवाइन को शामिल कर सकते हैं. अजवाइन को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. आपको बता दें कि अजवाइन में प्रोटीन, फैट, फाइटोकेमिकल, फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और एंटीसेप्टिक, ऐंटीमाइक्रोबियल जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. अजवाइन सांस संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए आप अजवाइन की चाय या अजवाइन के पानी को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं अजवाइन से होने वाले फायदे.

अजवाइन के फायदे-

1. सांस के लिए-

अजवाइन में एंटी-इन्फ्लेमेशन का गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो अस्थमा दूर करने में असरदार माना जाता है. अजवाइन के सेवन से सर्दी और सांस की समस्या से बचा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Sweets For Diabetics: डायबिटीज के मरीज दिवाली पर ले सकते हैं इन मिठाइयों का मजा, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल

Advertisement

2. पाचन के लिए-

अजवाइन वाला पानी पीने से पाचन और पेट संबंधी समस्या से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं अजवाइन को काला नमक के साथ खाने से पेट फूलने की समस्या में भी राहत मिल सकती है.

Advertisement

3. ब्लड शुगर लेवल-

अजवाइन के पानी का सेवन या अजवाइन का सेवन ब्लड शुगर में फायदेमंद हो सकता है. ब्लड शुगर के मरीज खाने में अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

4. स्किन के लिए-

अजवाइन में कई गुण ऐसे पाए जाते हैं जो स्किन को कई समस्याओं से बचाने काम कर सकते हैं. अजवाइन की चाय या पानी का सेवन स्किन को हेल्दी रखने के लिए किया जा सकता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास