AI ने लंग्स के एक्स-रे से सेकेंड में लगा लिया निमोनिया का पता, 20 साल अनुभव वाले डॉक्टर ने कहा अब नौकरी खतरे में

AI Detecting Pneumonia in Seconds: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें AI तेजी से एक्स- रे पढ़ रहा है, जिसके बाद डॉक्टर ने कहा, अब मैकडोनाल्ड्स में अप्लाई कर लेना चाहिए, मेरी नौकरी जाने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डॉक्टर ने कहा, AI उनसे ज्यादा तेजी से और ज्यादा सटीकता से एक्स-रे पढ़ता है.

AI Detecting Pneumonia From X-rays: हम सभी ने एआई के बारे में काफी बातें सुनी हैं, चाहे वह अच्छी हो या बुरी.  AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल अब देश और दुनिया में होने लगा है, क्योंकि AI की मदद से घंटों में होने वाला काम चुटकियों में हो जाता है. कहीं न कहीं प्रोफेशनल लोगों के जीवन में ये अहम भूमिका निभा रहा है, लेकिन आपको बता दें, पहले यह सिर्फ फोटो और वीडियो बनाने तक ही सीमित था, लेकिन अब मेडिकल के क्षेत्र में यह सबको हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर लंग्स का एक्स-रे देखकर कहता है कि पेशेंट को गंभीर निमोनिया है, वही जब डॉक्टर एआई की मदद लेता है, तो AI सेकेंड में निमोनिया को पहचान लेता है. डॉक्टर ने वीडियो में मजाकिया अंदाज में कहा अब मेरी नौकरी गई.

यह भी पढ़ें: बढ़े हुए यूरिक एसिड को घटाने का नेचुरल उपाय, इन पत्तियों के रस का इस तरीके से करें सेवन

एआई ने लगाया निमोनिया का पता

सोशल मीडिया पर 20 साल के अनुभव वाले एक पल्मोनोलॉजिस्ट ने एक वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, कि कैसे मेरी नौकरी जा सकती है. बता दें, पल्मोनोलॉजिस्ट फेफड़ों और श्वसन तंत्र की बीमारियों का इलाज करते हैं. बता दें, 20 साल के अनुभव वाले पल्मोनोलॉजिस्ट का कहना है कि अब AI उनसे ज्यादा तेजी से और ज्यादा सटीकता से फेफड़ों का एक्स-रे पढ़ सकता है. यही नहीं उसने अपनी क्षमता से जान लिया कि व्यक्ति को निमोनिया है, वह निमोनिया को सेकंड में तुरंत पहचान लेता है और किसी भी डॉक्टर से तेज कार्य करता है.

यहां देखें डॉक्टर का वीडियो


डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में लिखा, कि लगता है अब फेफड़ों का एक्स- रे देखने के लिए प्रोफेशनल आंखों की जरूरत नहीं है. लगता है. अब मुझे नई नौकरी के लिए मैकडॉनल्ड्स में आवेदन कर लेना चाहिए, क्योंकि अब मेरी नौकरी जाने वाली है.

पल्मोनोलॉजिस्ट ने आगे कहा, ' जैसे-जैसे AI टूल्स एक्सपर्ट लेवल टास्क के कार्यों को संभाल रहे हैं, ऐसे में परिवर्तन सिर्फ ऑटोमेशन के बारे में नहीं है, बल्कि इस बात को समझना होगा कि कैसे आज के दौर में मशीनें कितनी तेजी से विशेष ज्ञान को अवशोषित कर रही है. ऐसे में सोचने की बात है ये कि जो कार्य मशीन चुटकियों में कर देती है, क्या भविष्य में स्किल वर्क के लिए मानव विशेषज्ञ की जरूरत होगी?

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाचन तंत्र को कमजोर बना सकती है इस विटामिन की कमी, क्या आपको भी अक्सर होती है पेट की दिक्कत?

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "भले ही AI में सबकुछ समझने की क्षमता है, लेकिन सर हमें अभी भी आपके निर्णय की जरूरत है". एक अन्य यूजर ने लिखा, ' भाई... मैकडोनाल्ड मत जाओ... वे भू-विनाश में दान करते हैं. लेकिन आप लोगों को बचाते हैं'.

Advertisement

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gotmar Mela: MP में परंपरा के नाम पर खूनी खेल, गोटमार मेले में 190 से ज्यादा लोग घायल