नए साल 2025 में खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए अपनाएं ये आदतें

नया साल आने वाला है और हर साल की तरह इस साल भी लोग रेजुलेशन लेते हैं, जिनको पूरा करने के लिए संकल्प लेते हैं, लेकिन इनको पूरा करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए हमें कुछ ऐसे रेजुलेशन लेने चाहिए जो 2025 में फरवरी महीने तक फीके न पड़ जाएँ? आज हम आपको कुछ ऐसे सरल और टिकाऊ रेजुलेशन बताएंगे जो आसान और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साल 2025 में खुद को ऐसे रखें फिट.

नया साल आने वाला है और हर साल की तरह इस साल भी लोग रेजुलेशन लेते हैं, जिनको पूरा करने के लिए संकल्प लेते हैं, लेकिन इनको पूरा करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसलिए हमें कुछ ऐसे रेजुलेशन लेने चाहिए जो 2025 में फरवरी महीने तक फीके न पड़ जाएँ? आज हम आपको कुछ ऐसे सरल और टिकाऊ रेजुलेशन बताएंगे जो आसान और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

हेल्थ को प्राथमिकता दें

इस तेज़-तर्रार दुनिया में, हेल्दी आदतें अक्सर पीछे छूट जाती हैं. आज हेल्थ सबसे बड़ी लग्जरी है. इस साल अपनी हेल्थ को दूसरी चीजों से ऊपर प्राथमिकता देनें का प्रयास करें. मानसिक स्पष्टता, शारीरिक ऊर्जा और भावनात्मक संतुलन पर ध्यान दें. 

हेल्दी भोजन करें

हेल्दी और फिट रहने के लिए अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. बाहर का ऑयली, स्पाइसी, जंक और पैकेज्ड फूड खाने का सेवन करने से बचें और इसके बदले घर का बना हेल्दी और साफ-सुथरा खाएं. 


हाइड्रेट रहें

अपनी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. आपकी हेल्दी स्किन आपकी हेल्थ को भी दर्शाती है. इसलिए जरूरी है कि आप पानी पीने की आदत डालें या फिर अपने फोन पर रिमाइंडर सेट कर लें, जिससे आपको बार-बार पानी पीना याद आता रहें.

फिजिकल एक्टिव

अपने रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी को जरूर शामिल करें. घंटों तक एक ही जगह पर बैठे रहने से बचें. अपने मोबाइल में हेल्थ एप्स डाउनलोड करें जो आपको हर दिन आपकी फिजिकल एक्टिविटी के बारे में बताएं.

अच्छी नींद लें

आज के समय में लोगों का अमूमन समय मोबाइल देखते हुए निकल जाता है. यह आपकी नींद में खलल का सबसे बड़ा कारण होता है. हेल्दी रहने के लिए 8 घंटे की नींद लेना जरूरी होता है. इसलिए अपने रूटीन में पर्याप्त मात्रा में नींद लेना जरूर शामिल करें.
 

Advertisement

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Surya Ghar Bijli Yojana: 300 Unit Free बिजली, 78000 रु की Subsidy और मुफ्त में Solar Panel