सोशल मीडिया की लत खराब कर रहा लड़कियों की हेल्थ, रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Social Media: विशेषज्ञों का कहना है कि किशोरियों में मासिक धर्म की अनियमितता की मुख्य वजहें असंतुलित खानपान, शारीरिक गतिविधियों में कमी और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताना हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Social Media: सोशल मीडिया की लत के नुकसान.

Social Media: आज के युवा वर्ग अधिक से अधिक अपना समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसका प्रयोग हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक हो सकता है. उत्तर प्रदेश के बरेली में सोशल मीडिया की लत के कारण लड़कियों में गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं. बरेली में एक हालिया सर्वेक्षण किया गया, जिसमें सैकड़ों लड़कियां शामिल थी. सर्वे में पाया गया कि लड़कियों में सोशल मीडिया की लत के कारण मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, नींद की कमी, और अन्य गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं.

सर्वे के अनुसार किशोरियों में मासिक धर्म की अनियमितता के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मुख्य वजहें असंतुलित खानपान, शारीरिक गतिविधियों में कमी और सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताना हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि शरीर में हार्मोन असंतुलन यह समस्या पैदा करता है. इसका परिणाम तनाव, गलत दिनचर्या, अधिक मोबाइल उपयोग और शारीरिक गतिविधियों की कमी हो सकता है.

ये भी पढ़ें- मिर्गी और उससे जुड़े मिथ्स, जिन्हें जानकर आप किसी की मदद कर सकते हैं, जानें एक्सपर्ट की राय

Advertisement

Photo Credit: iStock

सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करने के नुकसान- (Disadvantages of excessive use of social media)

1. तनाव-

सोशल मीडिया पर दूसरों की जिंदगी देखकर खुद को कमतर समझना  चिंता या अवसाद का शिकार होना आम है.

2. नींद की समस्या-

Advertisement

सोशल मीडिया के इस्तेमाल से नींद में कमी और नींद की गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है.

3. आत्म-सम्मान में कमी-

Advertisement

सोशल मीडिया पर दूसरों की तुलना में खुद को कमतर समझना आत्म-सम्मान को कम कर सकता है.

4. अकेलापन-

सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से वास्तविक दुनिया में लोगों से कम संपर्क हो सकता है, जिससे कई बार अकेलेपन महसूस हो सकता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करने से कैसे बचें- (How to avoid use of social media)

1. मनोवैज्ञानिक मदद-

अगर आपको सोशल मीडिया की लत लग गई है और इससे बचना चाहते हैं, तो  किसी मनोचिकित्सक से मदद लें सकते हैं.

2. सोने से पहले दूरी-

सोशल मीडिया  का इस्तेमाल रात को सोने से 2 घंटे पहले ही बंद कर दें. 

3. पहुंच से दूर-

सोशल मीडिया से बचने के लिए अपनी पहुंच से मोबाइल को दूर रखें.

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff