अदाणी योगा इंस्ट्रक्टर Smita Kumari ने किया कमाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो बार दर्ज कराया नाम

योगा एक्सपर्ट की मानें तो यह योगा के सबसे मुश्किल आसनों में से एक है. और इस आसन को महज कुछ मिनटों के तक भी होल्ड कर पाना मुश्किल होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

साल 2022 में स्मिता कुमारी (Ms. Smita Kumari), एक अदाणी योगा इंस्ट्रक्टर (Adani Yoga Instructor), ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records (GWR) कायम किया था. यह रिकार्ड उन्होंने एक बेहद ही कठिन योगासन समाकोनासना को सबसे लंबे समय तक होल्ड करने का था. स्मिता कुमारी 2022 में 3 घंटे, 10 मिनट और 12 सेकेंड तक समाकोनासना में रही थीं और इस आसन को सबसे लंबे समय तक होल्ड करने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था. 

लेकिन अदानीयन्स की एक फिलोसॉफी होती है, 'हम करके देखते हैं...' बस इसी फिलोसॉफी को फॉलो करते हुए स्मिता ने हार नहीं मानी और बस एक रिकॉर्ड से उनको संतुष्टि नहीं मिली. इसी साल फरवरी महीने की 17 तारीख को स्मिता ने फिर से इतिहास दोहराने का काम किया.

Yoga Dose: मांसपेशियों में लानी है मजबूती और पाचन क्रिया को भी करना है बेहतर? नियमित रूप से करें भुजंग आसन, जानें इसे करने का तरीका और फायदे

स्मिता ने खुद को एक और बार आजमाते हुए दूसरी बार विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया. इस बार स्मिता ने उपविष्ट कोणासन किया, जिसे कि उन्होंने 2 घंटे, 33 मिनट और 37 सेकेंड तक होल्ड कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.  

यह उपलब्धि 6 महीने से ज़्यादा की कड़ी ट्रेनिंग, समर्पण और कभी हार न मानने के दृढ़ निश्चय का नतीजा है. इस शानदार सफलता को हासिल करने की उनकी अथक यात्रा के दौरान, उन्हें अदाणी समुह के वरिष्ठ योग शिक्षक, श्री सागर सोनी और कॉर्पोरेट हेल्थकेयर टीम का पूरा समर्थन और मार्गदर्शन मिला.

योगा एक्सपर्ट की मानें तो यह योगा के सबसे मुश्किल आसनों में से एक है. और इस आसन को महज कुछ मिनटों के तक भी होल्ड कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में स्मिता के हौंसले को हमारा सलाम. एक रिकॉर्ड पर खुद से संतुष्ट न होते हुए स्मिता ने दूसरा रिकॉर्ड बनाया. हमें उम्मीद है यह सितारा और चमकेगा और हमारी छोली में और रिकॉर्ड आएंगे.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची भारी तबाही, तीन की मौत