53 में 35 की दिखने वाली Bhagyashree ने बताया फिट रहने का राज, पति के साथ मिलकर करती हैं ये काम, Videos हो रहा Viral...

Bhagyashree Workout With Hubby: फिल्म मैंने प्यार किया से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने पति हिमालय के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bhagyashree Workout With Hubby: "प्यार बढ़ता है जब स्वास्थ्य बढ़ता है," भाग्यश्री ने क्लिप में कहा.

Bhagyashree Workout With Hubby: फिल्म मैंने प्यार किया से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने पति हिमालय के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पति के साथ वर्कआउट (Workout Video) करती नजर आ रही हैं. फैन्स को दोनों का यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और सभी दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं. भाग्यश्री ने लोगों से कपल वर्क आउट करने की रिक्वेस्ट भी की. भाग्यश्री ने बताया कि ऐसा करने से आप एक हेप्पी कपल बनेंगे और एक दूसरे की हेल्थ को बेहतर समक्ष पाएंगे. इससे आप दोनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा.

"प्यार बढ़ता है जब स्वास्थ्य बढ़ता है," उसने क्लिप में कहा. इसके बाद वीडियो में भाग्यश्री और हिमालय को साथ में पैर उठाने वाले एक्सरसाइज को करते देख सकते हैं. 

47 की उम्र में भी 25 की Fitness, क्या है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का फिटनेस Secret, कैसे करती हैं वो अपने दिन की शुरूआत

यहां देखें वीडियोः 

Advertisement

Alzheimer Disease: क्या है अल्जाइमर रोग? कैसे करें इसकी पहचान और क्या हैं बचाव के उपाय

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- 'लगातार दर्द और दर्द की शिकायत करने वाले कपल को धैर्य रखना आसान नहीं होता है. तो एक शादी में जब हम बीमारी और स्वास्थ्य में साथ रहने की शपथ लेते हैं, तो हमें इसे आगे लाइफ में एड करना चाहिए और एक दूसरे को स्वस्थ रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. भाग्यश्री का ये फिटनेस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. जिसमें जमकर तारीफ मिल रही है.

Advertisement

Viagra का ओवरडोज प्रयागराज के युवक को पड़ा भारी, शादी के 3 महीने के भीतर दो बार हुआ ऑपरेशन

Advertisement

फ्रेंट वर्क की बात करें तो हाल ही में स्मार्ट जोड़ी शो में अपने पति के साथ नजर आई थीं. जल्द ही डीआईडी सुपर मॉम 3 शो में जज के तौर पर दिखाई देंगी. 

Advertisement

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज