लिवर में खराबी आने पर शरीर में दिखते हैं ये 9 लक्षण, जानिए कैसे पहचानें आपका लिवर सही है या नहीं

Damage Liver Symptoms: लिवर की खराबी के लक्षणों को समय पर पहचानना मेडिकल सलाह लेना बहुत जरूरी है. अगर इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सही समय पर उपचार से लिवर की बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Damage Liver Symptoms: लिवर की खराबी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.

Liver Problem Symptoms: लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है, जो कई बड़े कार्यों को पूरा करता है. यह हमारे खून को शुद्ध करता है, पित्त का उत्पादन करता है, पाचन के लिए बाइल बनाता है. लिवर की खराबी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, जिसका समय पर पता लगाना और उपचार करना बहुत जरूरी है. अगर लिवर में कोई खराबी आ जाए तो हमारे पूरे शरीर का सिस्टम हिल जाता है. इसका हमारे स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. यहां हम लिवर में खराबी के प्रमुख लक्षणों के बारे में बता रहे हैं.

लिवर खराब होने पर दिखने वाले लक्षण (Symptoms of Liver Damage)

1. पीलिया (Jaundice)

लिवर की खराबी का सबसे स्पष्ट लक्षण है पीलिया, जिसमें त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला हो जाता है. यह बिलिरुबिन नामक पदार्थ के लिवर द्वारा सही तरीके से न निकाल पाने के कारण होता है.

2. पेट में सूजन (Ascites)

लिवर की बीमारी के कारण पेट में सूजन हो सकती है. इसे असाइटिस कहा जाता है. यह लिवर की खराबी के कारण ब्लड फ्लो में बाधा और प्रोटीन की कमी के कारण हो सकता है.

यह भी पढ़ें: किडनी में स्टोन बन जाए तो, उसे गलाने या बाहर निकालने के लिए इन आसान उपायों को आजमा सकते हैं आप

3. भूख में कमी (Loss of Appetite)

लिवर की खराबी के कारण भूख में कमी आ सकती है. मरीजों को भोजन करने का मन नहीं करता और वजन में कमी आ सकती है.

4. मिचली और उल्टी (Nausea and Vomiting)

लिवर की समस्या होने पर मिचली और उल्टी की समस्या हो सकती है. यह लिवर की टॉक्सिटी को फिल्टर करने की क्षमता में कमी के कारण होता है.

Advertisement

5. थकान और कमजोरी (Fatigue and Weakness)

लिवर की खराबी के कारण व्यक्ति को थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है. यह एनर्जी में कमी और पोषक तत्वों की कमी के कारण होता है.

6. मूत्र का गहरा रंग (Dark Urine)

लिवर की खराबी के कारण मूत्र का रंग गहरा हो सकता है. यह हाई बिलिरुबिन के कारण होता है, जो लिवर द्वारा सही तरीके से फिल्टर नहीं हो पाता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या गर्मियों में भी पीते हैं आप सोते समय गर्म दूध, जानिए गर्मी के दिनों में गर्म दूध पीने के कुछ बड़े नुकसान

7. त्वचा पर खुजली (Itchy Skin)

लिवर की समस्या के कारण त्वचा पर खुजली हो सकती है. यह बाइल साल्ट्स की त्वचा में जमा होने के कारण होता है.

Advertisement

8. मल का रंग हल्का होना (Pale-colored Stools)

लिवर की खराबी के कारण मल का रंग हल्का हो सकता है. यह बाइल की कमी के कारण होता है, जो मल को उसका सामान्य रंग देता है.

9. मानसिक भ्रम (Mental Confusion)

लिवर की बीमारी के कारण मानसिक भ्रम और संज्ञानात्मक समस्याएं हो सकती हैं. यह स्थिति हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी कहलाती है, जिसमें लिवर टॉक्सिटी को सही तरीके से फिल्टर नहीं कर पाता और वे ब्रेन तक पहुंच जाते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई में हुई धक्कामुक्की को लेकर Rahul Gandhi पर भड़के BJP नेता