आयुर्वेद में बताई गई 9 आसान आदतें जो जीवनशैली को बेहतर बनाकर शरीर और मन को रखती हैं स्वस्थ

9 Good Habits According To Ayurveda: कुछ अच्छी आदतों को अपनाना कठिन नहीं है, लेकिन निरंतरता जरूरी है. आयुर्वेद यही सिखाता है छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखो और जीवन भर स्वस्थ रहो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Healthy Habits: इन आदतों को अपनाएं तो तन और मन दोनों रहेगा हेल्दी.

9 Good Habits According To Ayurveda: आयुर्वेद सिर्फ इलाज का तरीका नहीं है, यह एक ऐसा विज्ञान है जो हमें बताता है कि कैसे जिया जाए ताकि हम लंबा, स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकें. इसमें यह माना गया है कि दिनभर की कुछ साधारण आदतें अगर ठीक समय पर और सही तरीके से अपनाई जाएं, तो शरीर और मन दोनों तंदुरुस्त बने रहते हैं. यहां हम नौ ऐसी आदतें जानेंगे CPU-PSI सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन, योग एंड संस्कार के डायरेक्टर (मानद),  प्रो. राम अवतार से जिन्हें आयुर्वेद ने हमेशा जरूरी माना है और जिन्हें अपनाकर जीवन की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है.

आयुर्वेद के अनुसार 9 अच्छी आदतें- (9 Good Habits According To Ayurveda)

1. सूरज के साथ उठना:
सुबह जल्दी उठना यानी सूरज निकलने से पहले उठना शरीर को तरोताजा करता है और दिमाग को शांत रखता है.

2. खाली पेट गुनगुना पानी पीना:
सुबह उठकर सबसे पहले गुनगुना पानी पीने से शरीर के अंदर जमा गंदगी बाहर निकलती है और पाचन तंत्र सक्रिय होता है.

ये भी पढ़ें- बिना पैसे खर्च किए बाल होंगे लंबे, काले और घने, एक्सपर्ट ने बताया घर पर आयुर्वेदिक तेल और शैंपू बनाने आसान तरीका 

3. समय पर मल त्याग करना:
हर सुबह नियमित समय पर पेट साफ होना जरूरी है. इससे शरीर हल्का रहता है और दिनभर स्फूर्ति बनी रहती है.

4. ताजे और हल्के भोजन को प्राथमिकता देना:
जितना हो सके घर का बना ताजा, गर्म और हल्का खाना खाना चाहिए. बासी, पैक्ड या ज्यादा तला-भुना खाने से बचें.

5. दोपहर का भोजन दिन का मुख्य भोजन होना चाहिए:
दोपहर का वक्त पाचन के लिए सबसे अच्छा माना गया है क्योंकि उस समय शरीर की अग्नि यानी पाचन क्षमता सबसे ज्यादा सक्रिय होती है.

6. रात का खाना जल्दी और हल्का हो:
रात को सूरज ढलने के बाद शरीर की ऊर्जा धीमी हो जाती है, इसलिए रात का भोजन जल्दी और हल्का लेना चाहिए.

7. खाने के साथ पानी न पिएं:
खाने के दौरान पानी पीने से पाचन कमजोर होता है. खाने से आधे घंटे पहले या एक घंटे बाद पानी पीना ज्यादा लाभकारी होता है.

8. भोजन को अच्छी तरह चबाकर खाएं:
हर निवाले को ठीक से चबाना जरूरी है. इससे भोजन का रस बनता है और पाचन बेहतर होता है.

9. समय पर सोना:
रात को जल्दी सोने से शरीर की मरम्मत का काम ठीक से होता है और अगली सुबह उठना आसान होता है.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sir Creek Border से Exclusive: कठिनाइयों का किला कैसे लांघते हैं 'क्रोक' कमांडो?