Hair Care Tips: बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए 6 अचूक घरेलू उपाय, बाल भी बनेंगे मजबूत और घने, हर कोई पूछेगा राज

Home Remedies For Dandruff: बालों में डैंड्रफ हो जाय तो कभी भी इन 6 नेचुरल उपायों को आजमा लें आपको बहुत जल्द रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही आपको बालों को भी पोषण मिलेगा और वे लंबे, घने और मजबूत बनेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Home Remedies For Dandruff: डैंड्रफ की वजह स्कैल्प का इंफेक्शन भी हो सकता है.

How To Get Rid Of Dandruff: मौसम कोई भी हो बालों में डैंड्रफ कभी भी परेशान कर सकता है. हर किसी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है. रूसी न सिर्फ स्कैल्प में खुजली पैदा कर सकती है बल्कि हेयर रूट को भी कमजोर करती है. बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हैं. आपके बालों की सतह यानी कि स्कैल्प बहुत ज्यादा ड्राई हो जाए या उसमें नमी की कमी हो जाए तो रूसी होने लगती है. इसके अलावा कुछ हेयर प्रोडक्ट बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और रूसी का कारण बन सकते हैं. डैंड्रफ की वजह स्कैल्प का इंफेक्शन भी हो सकता है. यहां कुछ नेचुरल तरीके हैं जिन्हें आजमाकर आप रूसी से छुटकारा पा सकते हैं.

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए उपाय | Remedies To Get Rid Of Dandruff

टी ट्री ऑयल और वर्जिन कोकोनट ऑयल | Tea Tree Oil And Virgin Coconut Oil

एक बाउल में दोनों तेलों को बराबर मात्रा में मिलाकर स्कैल्प की मालिश करें. कम से कम आधा घंटा उन्हें बालों में ही लगा रहने दे. इसके बाद किसी जेंटल शैंपू से सिर धोएं.

Diabetes होने पर महिलाओं में दिखते हैं ये अनोखे लक्षण, पता ही नहीं चलता कब हाई हो गया Sugar Level

Advertisement

एप्पल साइडर विनेगर |  Apple Cider Vinegar

दो तीन चम्मच एप्पल सिडार विनेगर एक बाउल में ले लें. इसमें इतना ही पानी मिलाना है. इसके बाद स्कैल्प में इसे अच्छे से लगाएं. पांच मिनट बाद शैंपू कर लें. स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस कर ये विनेगर रूसी को कम करता है.

Advertisement

नीम की पत्तियां | Neem Leaves

आपको नीम की पत्तियों का पेस्ट तैयार करना है. इसके लिए नीम की पत्तियों को रात में ही पानी में भिगोकर रख दें. सुबह पत्तियों में दही मिलाकर ग्राइंड कर पेस्ट तैयार कर लें. इसे पेस्ट को कम से कम आधा घंटा स्कैल्प पर लगा कर रखें. उसके बाद ही सिर धोएं.

Advertisement

दुबले पतले शरीर वाले फास्ट वेट गेन के लिए इन इफेक्टिव ट्रिक्स को आजमाएं, तुरंत मिलेगा रिजल्ट

Photo Credit: iStock

बेकिंग सोडा | Baking Soda

बेकिंग सोडा लगाने से पहले बालों को अच्छे से धो लें या गीला कर लें. फिर पाउडर से स्कैल्प की मसाज करें. दो से तीन मिनट बाद बाल धो लें.

Advertisement

आंवला और तुलसी | Amla And Tulsi

आंवला और तुलसी की पत्तियों को पीस कर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट से बालों की मसाज करने के बाद तीस मिनट तक इंतजार करें. फिर शैंपू कर लें. आंवला का विटामिन सी और तुलसी की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी रूसी को दूर कर देती है.

बेजान और फीकी त्वचा में फिर से जान ला देते हैं ये 4 विटामिन, डेली सेवन से मिलेगी जवां और निखरी त्वचा

मेथी दाना और नींबू का रस | Fenugreek Seeds And Lemon Juice

रात में दो चम्मच मेथी दाना भिगो कर रख दें. सुबह इस मेथी दाने को पीस लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और स्कैल्प को मसाज दें. आधे घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?