चेहरे पर नेचुरली ग्लो लाने और बढ़ती उम्र के लक्षणों को करना है कम तो आज से ही करने लगें ये 5 योगासन

Yoga for Skin: योग स्वास्थय के लिए बेहद लाभदायी होात है. आज के समय में अमूमन लोग इससे होने वाले फायदों के चलते इसको अपने रूटीन में शामिल कर चुके हैं. अगर आप भी अपनी स्किन पर नेचुरल ग्लो चाहते हैं तो आपको ये 5 योगासन अपने रूटीन में शामिल कर लेने चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
yoga for Skin: योगा से बढ़ती उम्र के लक्षण होंगे कम.

Yoga for Glowing Skin: योगा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो इसके फायदों के बारे में ना जानता हो. यह बेहतर शारीरिक औक मानसिक के लिए भी लाभदायी होता है. इसके अलावा कई बीमारियों के सबके साथ ही यह आपकी स्किन को ग्लोइंग, बेदाग और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में भी मदद कर सकता है. योगा में अपनाई गई सांस लेने की तकनीक, ध्यान लगाना ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. जिसका असर आपकी स्किन पर साफ दिखाई देता है. योग से त्वचा कोशिकाओं को ज्यादा ऑक्सीजन और पोषक तत्व ग्रहण करने में मदद मिलती है. 

इसके अलावा योग की मदद से हार्मोन संतुलन और सूजन को भी कम किया जा सकता है. तो आइए जानते हैं 5 ऐसे योगासन  जो स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद कर सकते हैं. 

कच्चे दूध में मिलाकर लगा लें ये 2 चीज, शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

Advertisement

भारद्वाजासन (Bhujangasan)

भारद्वाजन योग आपकी आंतों और पूरे स्वास्थय के लिए बेहद लाभदायी होता है, साथ ही यह स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. पेट एक ऐसी चीज है अगर वो स्वस्थ हुआ तो उसका असर आपकी स्किन पर भी देखने को मिलता है. पेट में गड़बड़ी आपकी स्किन पर भी साफ नजर आती है. यह योगासन डाइजेशन को दुरूस्त रखता है. जिसका असर आपकी त्वचा पर भी साफ दिखाई देता है. इस योगासन को करने से पीठ की मांसपेशियों को मजबूत किया जा सकता है और पाचन में सुधार किया जा सकता है.

Advertisement

सर्वांगासन (Sarvangasana)

सर्वांगासन योग आपके फेस के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और रक्त कोशिकाओं को पुनर्जीवित करने में मदद कर सकता है. जो आपकी ड्राई और डैमेज स्किन को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. सर्वांगासन सुस्ती, झुर्रियों, फाइन लाइन्स और मुंहासों को दूर करने में भी मदद कर सकता है. 

Advertisement

नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, टैनिंग हो जाएगी गायब, स्किन बनेगी ग्लोइंग, शाइनी और बेदाग

भुजंगासन (Bhujangasana)

भुजंगासन को कोबरा आसन के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन को करने से दिल से जुड़ी बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है. यह दिल और पल्मनरी ट्रैक्ट को सही ढंग से खोलने में मदद करता है, जिससे सांस लेने में वृद्धि होती है. इस योगासन को करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकता है. यह आसन बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

त्रिकोणासन (Trikonasana) 

त्रिकोणासन आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. जिससे आपकी स्किन फ्रेश और लाइव लगती है. यह योगासन को स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है. 

हलासन (Halasana)

हलासन आपको पाचन को बेहतर बनाकर चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर ग्लोइंग और स्किन को हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है. ग्लोइंग स्किन के लिए इस आसन को दिन में दो बार तीन बार करना फायदेमंद होता है.

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए योगासन करते समय ध्यान रखें कि आपको इनको नियमित तौर पर करना है, तभी इनका असर आपकी स्किन पर दिखेगा. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Jangpura सीट से Manish Sisodia के सामने BJP और Congress की बड़ी चुनौती
Topics mentioned in this article