महिलाओं में सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) के 5 सामान्य लक्षण

Cervical Cancer Ke Lakshan: सर्वाइकल कैंसर आम तौर पर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)के संक्रमण की वजह से होता है, जो यौन संपर्क के दौरान फैलता है.  सर्विकल कैंसर, जो कि गर्भाशय के ग्रीवा (Cervix) में होता है, महिलाओं में आम समस्या बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cervical Cancer Ke Lakshan: सर्वाइकल कैंसर के आम लक्षण.

Warning Signs of Cervical Cancer : बदलती लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर गहरा असर पड़ता है. इन दिनों लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. कैंसर इन्हीं गंभीर बीमारियों में से एक है, जिससे आजकल कई सारे लोग प्रभावित है. कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है. सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. हालांकि, इस कैंसर को एचपीवी वैक्सीन की मदद से रोका जा सकता है.

महिलाओं में सर्विकल कैंसर (Cervical Cancer) के 5 सामान्य लक्षण | What are the 5 warning signs of cervical cancer?


Cervical Cancer Ke Lakshan: सर्वाइकल कैंसर आम तौर पर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)के संक्रमण की वजह से होता है, जो यौन संपर्क के दौरान फैलता है.  सर्विकल कैंसर, जो कि गर्भाशय के ग्रीवा (Cervix) में होता है, महिलाओं में आम समस्या बन सकती है. हालांकि यह कैंसर शुरुआत में बिना लक्षणों के भी विकसित हो सकता है, लेकिन कुछ लक्षण हैं जिनके जरिए इसका पता चल सकता है. यहां महिलाओं में सर्विकल कैंसर के 5 प्रमुख लक्षण दिए गए हैं:    

असामान्य रक्तस्राव (Abnormal Bleeding): सर्विकल कैंसर का एक सामान्य लक्षण असामान्य रक्तस्राव होता है, जैसे कि पीरियड्स में बहुत ज्यादा खून आना या पीरियड्स न होने पर भी रक्तस्राव होना, सेक्स के बाद रक्तस्राव, या मेनोपॉज के बाद भी रक्तस्राव.

Advertisement

पेट और कमर में दर्द (Abdominal and Pelvic Pain): पेट या कमर के निचले हिस्से में लगातार दर्द या दबाव महसूस होना, जो सामान्य नहीं हो, यह सर्विकल कैंसर का संकेत हो सकता है.

Advertisement

Also Read: Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए रोजाना कितने कदम चलना चाहिए, 10 किलो वजन कैसे कम घटाएं

Advertisement

असामान्य डिस्चार्ज (Unusual Vaginal Discharge): यदि वेजाइनल डिस्चार्ज में बदबू, रंग में बदलाव (पीला, हरा या खून जैसा) और अत्यधिक गाढ़ापन महसूस हो, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.

Advertisement

पेशाब में परेशानी (Urinary Problems): सर्विकल कैंसर के कारण कुछ महिलाएं पेशाब करने में दर्द, जलन या बार-बार पेशाब जाने की समस्या महसूस कर सकती हैं.

सक्सुअल एक्टिविटी के दौरान दर्द (Pain During Intercourse): सेक्स के दौरान असामान्य दर्द होना भी सर्विकल कैंसर का एक संकेत हो सकता है, जो आमतौर पर नजरअंदाज किया जाता है.

यदि इनमें से कोई भी लक्षण लगातार नजर आए, तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. सर्विकल कैंसर का प्रारंभिक इलाज अधिक प्रभावी होता है, इसलिए नियमित रूप से पैप स्मीयर टेस्ट और अन्य जांच कराना जरूरी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Jammu Kashmir Visit: क्यों देश के लिए इतना अहम हैं जेड मोड़ सुरंग | Z-Morh Tunnel | NDTV