जिंदगी के ये 5 पॉवरफुल पाठ पढ़ाती हैं Cancer से लड़ रही Hina Khan

कैंसर से डटकर लड़ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान की जर्नी लोगों को जिंदगी के ये 5 पावरफुल पाठ पढ़ाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जिंदगी के ये 5 पॉवरफुल पाठ पढ़ाती हैं हिना खान

Hina Khan: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से खुलकर और पूरी हिम्मत के साथ जंग लड़ रही हैं. हिना खान अस्पताल से बार-बार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को अपना हाल बयां करती रहती हैं और साथ ही उनका प्यार बटोरती हैं. हिना खान कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के सामने डटकर खड़ी हैं और उसका निडर होकर सामना कर रही हैं. हिना खान अपने इसी अंदाज से 'शेरखान' के नाम से मशहूर हैं.

हिना खान की लाइफ किसी बड़े उदाहरण से कम नहीं है. हिना खान की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई अप-डाउन आए हैं, लेकिन एक्ट्रेस की हिम्मत से टस से मस नहीं हुई है. आज भी हिना खान जो भी काम करती हैं, पूरी लगन व सकारात्मक सोच के साथ करती हैं. हिना खान के जीवन की ये 5 बातें लोगों को बड़ा पाठ पढ़ाती है, जो किसी को भी मजबूत बनाने काम कर सकती हैं.

जिंदगी के ये 5 पॉवरफुल पाठ पढ़ाती हैं हिना खान, जानिए कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस क्यों हैं इतनी स्ट्रॉन्ग

1. हिम्मत ना हारें

जिंदगी उतार-चढ़ाव का नाम है. इसमें सुख के साथ दुख और दुख के साथ सुख आता है. जिंदगी में कभी भी कैसा भी वक्त आए, कभी भी जीने की इच्छा को खत्म नहीं करना चाहिए और ना ही हिम्मत हारनी चाहिए. हिना खान हिम्मत से भरीं एक खुशमिजाज लड़की हैं, इसलिए हर मुश्किल से मुस्कुराकर लड़ती हैं. यही कारण है कि वह आज कैंसर की बीमारी में भी मुस्कुरा रही हैं.

2. चुनौतिंयों से लड़ें

हारना मतलब खुद को असफलता के सामने सरेंडर करने जैसा है. हिना खान ने कभी भी हारना नहीं सीखा है, लेकिन वह हार को अपनाती भी हैं और भी जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का खुलकर सामना करती हैं. बिग बॉस में जीत की दहलीज पर खड़ीं होकर भी हिना खान लास्ट स्टेज पर हार जाती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अंत तक हार नहीं मानी थीं. क्योंकि हिना खान खुद पर खूब भरोसा करती हैं.

Also Read: Relationship Tips: बिगड़ते रिश्ते को पल भर में कैसे बनाएं बेहतर और मजबूत? जानिए आसान और जादुई असर वाले स्पेशल वर्ड्स

3. कोई भी परफेक्ट नहीं

खुद को लेकर कभी भी संकोच ना करें. खुद पर भरोसा कैसे रखा जाता है, यह हिना खान का व्यक्तित्व बताता है. हिना खान दूसरों को बड़ा जरूर समझती हैं लेकिन खुद को किसी से कम नहीं आंकती हैं. हिना खान का आत्मविश्वास ही उन्हें मजबूत बनाता है. इसलिए कभी भी खुद को कम ना आंके और बस अपने टारगेट पर ही ध्यान रखें.

Advertisement

4. स्थितियों का सामना करें

लाइफ में वर्क स्टेशन और परिवार में कई बार ऐसी स्थिति भी आती हैं, जो अंदर से तोड़कर रख देती हैं, लेकिन हिना खान ने अपनी लाइफ में आने वाली एकाएक स्थिति को भी बड़े ही धैर्य से कंट्रोल किया है. हिना किसी भी स्थिति में अपना आपा नहीं खोती हैं और सोच-समझकर हीं हालात पर काबू पाती हैं.

5. सकारात्मक बनें

हिना खान के फैंस को उनका सकारात्मक एटीट्यूड सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करता है. हिना खान की चेहरे की हंसी बताती है कि वह हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखती हैं और लाइफ में नेगेटिव चीजों को इग्नोर कर हमेशा पॉजिटिव बनी रहती हैं. यही कारण है कि आज वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के सामने ढाल बनकर खड़ी हैं. इसलिए हिना खान इन रूल्स को अपनी लाइफ में हमेशा फॉलो करती हैं.

Advertisement

Breast Cancer से दुनियाभर में 6.7 लाख मौतें: WHO | NDTV India

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Fake Protein Powder: पता कीजिए, आपका प्रोटीन पाउडर नकली तो नहीं | Uttar Pradesh News
Topics mentioned in this article