Breast Cancer News: हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया. हांलाकि हिना से पहले भी कई सितारों ने इस बीमारी का सफलता पूर्वक ना सिर्फ सामना किया बल्कि मिसाल भी कायम की. इन सितारों में महिमा चौधरी, सोनाली बेंद्रे और ताहिरा कश्यप के नाम भी शामिल हैं. दुनियाभर में हर साल सामने आने वाले नए कैंसर के मामलों में तकरीबन 13 फीसदी मामले स्तन कैंसर के होते हैं, जो इसे दुनिया का सबसे कॉमन कैंसर बनाते हैं. दुनिया के करीब करीब हर देश में स्तन कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं. WHO के मुताबिक साल 2022 में एक सौ पचासी देशों की सुची में से एक सौ सत्तावन देशों में ब्रेस्ट कैंसर सबसे आम कैंसर था. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इसी साल में स्तन कैंसर से दुनियाभर में छह लाख 70 हजार मौतें हुईं. भारत की बात करें, तो हमारे देश में स्तन कैंसर के मामले पिछले कुछ दशकों में तेजी से बढ़े हैं और इसके साथ ही तेजी से फैल रहे हैं कैंसर से जुड़े मिथ्स भी.