बेहद आम है इन 5 पोषक तत्वों की कमी, हमें पता भी नहीं होता कि शरीर में किस न्यूट्रिएंट की है कमी, इन संकेतों से पहचानें

Nutrients Deficiency: पोषक तत्व हमारे शरीर को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करते हैं. पोषक तत्वों की कमी हमारे खान पान के कारण होती है. हममे से ज्यादातर लोगों को इनकी कमी का अभास नहीं होता है. यहां जानिए कौन से पोषक तत्वों की कमी बेहद आम है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
N

Signs of Nutrients Deficiency: पोषक तत्वों की कमी से शरीर में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं. एक हेल्दी डाइट एक ऐसा आहार है जिसमें पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स होते हैं. जो फूड्स सिर्फ कैलोरी से भरे होते हैं और जिनमें पोषक तत्व नहीं होते हैं, वे कुपोषण का कारण बनते हैं. आमतौर पर सभी को पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा नहीं मिलती है. पौष्टिक चीजों का सेवन न करने वाले लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं जैसे डायबिटीज, हार्ट डिजीज, आंखों की समस्याएं हो सकती हैं. यहां कुछ पोषक तत्वों के बारे में बताया गया जिनकी कमी बहुत आम है.

बहुत कॉमन है इन पोषक तत्वों का कमी | Deficiency Of These Nutrients Is Very Common

1. आयोडीन की कमी

आयोडीन एक जरूरी खनिज है जिसका उपयोग हमारा शरीर थायराइड हार्मोन को बनाने और थायराइड फंक्शन को बेहतर रखने के लिए जरूरी होता है. थायराइड हार्मोन हमारे मेटाबॉलिक रेट, ब्रेन फंक्शन, बोन हेल्थ को रेगुलेट करने में बड़ी भूमिका निभाता है. आयोडीन की कमी से वजन बढ़ना, सांस लेने में तकलीफ, हार्ट प्रोब्लम्स हो सकती हैं. मछली, डेयरी और अंडे जैसे आयोडीन के अच्छे स्रोत वाले फूड्स का सेवन करें.

2. मैग्नीशियम

पालक, नट्स, साबुत अनाज, पीनट बटर, एवोकाडो और फलियां मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं. हमारे शरीर में मैग्नीशियम एंजाइमेटिक रिएक्शन में सहायता करता है प्रोटीन बनाने में मदद करता है. मैग्नीशिययम एक हेल्दी इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है और नर्व्स ट्रांसमिशन की सुविधा देता है. मैग्नीशियम की कमी से कमजोरी, मसल्स क्रैम्प्स, भूख न लगना, मतली की समस्या हो सकती है.

Advertisement

3. प्रोटीन की कमी

प्रोटीन को हमारी मांसपेशियों, त्वचा, एंजाइम और हार्मोन को बनाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है. प्रोटीन की कमी चिंता का कारण है क्योंकि इससे बाल पतले हो सकते हैं, नाखून कमजोर हो सकते हैं और बाल झड़ सकते हैं. इससे त्वचा, लीवर की सूजन, मांसपेशियों का नुकसान हो सकता है. फलियां, नट्स, बीज, अंडे, चिकन, मट्ठा प्रोटीन खाने से प्रोटीन की कमी को रोका जा सकता है.

Advertisement

4. कैल्शियम

हमारा शरीर कैल्शियम को अंडे, हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स, साल्मन, सार्डिन, दालचीनी, टोफू और नट्स से प्राप्त करता है. कैल्शियम हेल्दी हड्डियों और दांतों को बनाए रखने, ब्लड क्लॉटिंग और ब्लड प्रेशर रेगुलेशन में मदद करता है. कैल्शियम के बिना हमारा दिल, मसल्स और नसें काम नहीं कर पाएंगी.

Advertisement

5. आयरन की कमी

आयरन की कमी एक प्रकार का एनीमिया है. एक ऐसी स्थिति जिसमें खून में हेल्दी ब्लड सेल्स की संख्या कम होती है. आयरन की कमी से लोगों को चक्कर आ सकते हैं, वे कमजोर हो सकते हैं और लगातार थकान महसूस कर सकते हैं. आयरन एक जरूरी पोषक तत्व है जिसकी हमारे शरीर को जरूरत होती है.

Advertisement

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए खाएं ये फल और सब्जियां, महीनेभर में दिखने लगेगा असर, बालों में आएगा घनापन और कमर तक हो जाएंगे लंबे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ravindra Bhati: Kirodi Lal Meena के समर्थन में उतरे रविंद्र भाटी, Bhajan Lal सरकार से क्या मांग की?