सुबह की ये 5 आदतें तेजी से बढ़ाती हैं आपकी उम्र, दिखने लगेंगे उम्र से ज्यादा बूढ़े, जवां रहने के लिए आज ही छोड़ें

Reasons for Early Signs of Aging: सुबह की आदतें आपके शरीर, दिमाग और त्वचा पर गहरा असर डालती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी उम्र धीरे-धीरे बढ़े और आप लंबे समय तक जवां दिखें, तो यहां बताई गई 5 आदतों को आज ही छोड़ दें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Habits That Make You Look Older: असली फर्क आपकी सुबह की आदतों से पड़ता है.

Habits That Make You Look Older: हर कोई चाहता है कि वह लंबे समय तक जवान और फिट दिखे. लेकिन, सिर्फ महंगे स्किन प्रोडक्ट्स या जिम जाना ही काफी नहीं है. असली फर्क आपकी सुबह की आदतों से पड़ता है. सुबह का समय शरीर और दिमाग के लिए सबसे सेंसिटिव होता है और अगर इस समय की आदतें गलत हों, तो उम्र तेजी से बढ़ सकती है, यानी आप अपनी असली उम्र से ज्यादा दिखने लगते हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि सुबह की कौन-सी 5 आदतें आपकी उम्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं और जवांपन को कम कर सकती हैं. साथ ही जानेंगे कि इन आदतों को छोड़कर क्या बेहतर विकल्प अपनाए जा सकते हैं.

जवां दिखना है, तो सुबह की ये 5 आदतें आज ही छोड़ दें (Morning Habits That Age You Faster)

1. देर तक सोना और देर से उठना

सुबह देर तक सोना शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक को बिगाड़ देता है. इससे हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे त्वचा बेजान दिखने लगती है और शरीर में सुस्ती बनी रहती है. देर से उठने वाले लोगों में मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे वजन बढ़ता है और उम्र जल्दी दिखने लगती है.

क्या करें: रोज सुबह एक तय समय पर उठें, चाहे छुट्टी का दिन ही क्यों न हो. सूरज की पहली रोशनी शरीर को एक्टिव करती है और मूड को बेहतर बनाती है.

ये भी पढ़ें: मुंह की बदबू, मसूड़ों से खून आना, Doctor ने बताया पायरिया का फिटकरी से बनने वाला कारगर घरेलू इलाज

2. खाली पेट मीठा या प्रोसेस्ड फूड खाना

सुबह उठते ही मीठा खाना या पैकेज्ड स्नैक्स लेना शरीर में ब्लड शुगर स्पाइक करता है. इससे शरीर में सूजन बढ़ती है और एजिंग सेल्स एक्टिव हो जाते हैं. प्रोसेस्ड फूड में मौजूद प्रिजर्वेटिव्स और ट्रांस फैट त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.

क्या करें: दिन की शुरुआत गुनगुने पानी, नींबू पानी या नारियल पानी से करें. इसके बाद फाइबर और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता लें जैसे ओट्स, फल या अंडे.

Advertisement

3. उठते ही मोबाइल स्क्रीन देखना

सुबह उठते ही मोबाइल देखना आंखों और दिमाग पर बुरा असर डालता है. इससे डोपामिन लेवल गड़बड़ा जाता है, जिससे तनाव और चिंता बढ़ती है. लगातार स्क्रीन देखने से नींद की क्वालिटी भी खराब होती है, जिससे त्वचा थकी-थकी दिखती है.

क्या करें: उठने के बाद कम से कम 30 मिनट तक मोबाइल से दूर रहें. इस समय ध्यान, स्ट्रेचिंग या हल्की वॉक करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आपका तकिया कवर है बालों के टूटने का सबसे बड़ा कारण? जानिए बालों के लिए कौन सा तकिया है बेस्ट

Photo Credit: iStock

4. बिना ब्रश किए चाय या कॉफी पीना

सुबह बिना ब्रश किए चाय या कॉफी पीना मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को पेट तक पहुंचा देता है. इससे पाचन तंत्र कमजोर होता है और टॉक्सिन्स शरीर में जमा होने लगते हैं. यह त्वचा और बालों की सेहत को भी प्रभावित करता है.

Advertisement

क्या करें: सुबह उठते ही सबसे पहले ब्रश करें और फिर कोई भी ड्रिंक लें. इससे मुंह की सफाई होती है और शरीर स्वस्थ रहता है.

5. सुबह-सुबह निष्क्रिय रहना

अगर आप सुबह उठकर सिर्फ बैठे रहते हैं या लेटे रहते हैं, तो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है. इससे एनर्जी की कमी महसूस होती है और शरीर थका हुआ लगता है. निष्क्रियता से मसल्स कमजोर होते हैं और उम्र जल्दी दिखने लगती है.

Advertisement

क्या करें: सुबह हल्की एक्सरसाइज करें जैसे योग, स्ट्रेचिंग या 15 मिनट की वॉक. इससे शरीर एक्टिव होता है और जवांपन बना रहता है.

सुबह की आदतें आपके शरीर, दिमाग और त्वचा पर गहरा असर डालती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी उम्र धीरे-धीरे बढ़े और आप लंबे समय तक जवां दिखें, तो ऊपर बताई गई 5 आदतों को आज ही छोड़ दें.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jharkhand का गैंग, Pakistan से कनेक्शन! Drone के ज़रिए आते हथियार | Dekh Raha Hai India