Symptoms In Eyes: अपनी आंखों से इन 5 बीमार‍ियों का पता लगा सकते हैं आप, जानिए कौन सी है वो बीमारी और संकेत

आंखों को पढ़ने की बात शुरू करें तो सिर्फ दिल या दिमाग की चिंता भर न करें अपनी हेल्थ को भी ध्यान रखें. क्योंकि, आंखों में आ रहे बदलाव और पांच अलग-अलग बीमारियों के बारे में आगाह करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इन 5 बीमारियों का इशारा हैं आंखों में आ रहे ये बदलाव | Changes In Eyes Indicate About 5 Diseases

Changes In Eyes Indicate About 5 Diseases:  कहते हैं आंखें किसी भी इंसान के व्यक्तित्व का आईना होता हैं. किस इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है. वो क्या सोच रहा है. वो किस फितरत का है. ये सब राज उसकी आंखें खोल देती हैं. लेकिन आप को बता दें कि ये आंखें सिर्फ दिमाग के राज ही नहीं खोलती. इंसान की आंखें उसे ये भी बता देती हैं कि उसके शरीर में कौन सी बीमारी पनप रही है, इसलिए आंखों को पढ़ने की बात शुरू करें तो सिर्फ दिल या दिमाग की चिंता भर न करें अपनी हेल्थ को भी ध्यान रखें. क्योंकि, आंखों में आ रहे बदलाव और पांच अलग-अलग बीमारियों के बारे में आगाह करते हैं. अगर आपने आंखों के बदलाव को समय रहते समझ लिया तो आप किसी बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम से बच सकते हैं. तो जानिए आंखों के कौन से बदलाव हैं जो आपको पांच बीमारियों का इशारा करते हैं.

इन 5 बीमारियों का इशारा हैं आंखों में आ रहे ये बदलाव | Changes In Eyes Indicate About 5 Diseases

1. बेल्स पाल्सी

अगर आप ठीक से आंख बंद नहीं कर पा रहे हैं और उसके साथ फेशियल डेविएशन हो रहा है. यानी चेहरे में भी कुछ बदलाव दिख रहा है तो, इसकी वजह जोस्टर वाइरस की मौजूदगी भी हो सकती है. ऐसे संकेत मिलने पर जल्द से जल्द ट्रीटमेंट लेने से बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है. ये संकेत दिखें तो न्यूरोलॉजिस्ट से जितनी जल्दी हो सके संपर्क करना चाहिए.

2. लिड रिट्रेक्शन

अगर आंखों की लिड यानी कि पलकों के आकार में कुछ बदलाव दिख रहा है तो सावधान हो जाएं. ये शरीर में थायराइड का लेवल ऊपर नीचे होने का संकेत हो सकता है. खासतौर से हाइपरथायराइडिज्म का. लिड रिट्रेक्शन होने पर आंखे ऐसी लगती हैं जैसे एक ही जगह पर घूर रही हों. ऐसा होने पर अपने थायराइड का टेस्ट जल्द से जल्द करवाएं.

Advertisement

Also Read: Right time to consume Vitamin B12 supplements: दिन या रात किस समय लेने चाहिए विटामिन बी12 सप्लीमेंट्स

3. आंखों का बार बार सूखना

आपकी एज बहुत ज्यादा नहीं है. यानी, तीस से चालीस साल के बीच ही है और आप बार बार इस समस्या से जूझ रहे हैं कि आपकी आंखों में सूखापन आ रहा है. अगर दवा डालने के बाद भी इससे राहत नहीं मिलती हैं. और सूखापन कम अंतराल पर जल्दी जल्दी महसूस होता है तो ये हाइपोथायरायडिज्म का संकेत हो सकता है. ऐसा होने पर भी थायराइड टेस्ट करवाना बेहतर होगा.

Advertisement

4. आंखों के आसपास रिंग दिखना

अगर आपको आंखों के आसपास ऐसी कोई रिंग बनी दिख रही है जिसमें थोड़ा फूलापन हो. और, ऐसा लग रहा है कि थोड़ा फैट या मास आंखों के पास जम हो गया है. या, आंखों की पुतली में सफेद रंग की रिंग दिख रही है. तो, उसकी अनदेखी न करें. ये आंखों के आसपास कोलेस्ट्रॉल जमा होने की वजह से भी हो सकता है. इसलिए इस साइन को बिलकुल इग्नोर न करें.

Advertisement

5. विल्सन डिसीज के लक्षण

आंख की पुतली में रिंग दिखाई देना मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का संकेत हो सकता है. अगर आपके शरीर में पाचन की क्रिया ठीक तरह से नहीं हो रही है तो आंखों में ऐसी रिंग दिख सकती है. साथ ही आंखों में पीलापन भी दिख सकता है. इसे विल्सन डिजीज कहा जाता है. इसके साथ ही लिवर फेलियर भी हो सकता है. ऐसी रिंग दिखने पर न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें. क्योंकि ये किसी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का कारण भी हो सकती है.

Advertisement

Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत
Topics mentioned in this article