किचन में मौजूद 5 एंटीबायोटिक फूड, डॉक्टर भी मानते हैं इनसे होती है नेचुरल हीलिंग

Antibiotic Foods: यहां हम 5 देसी एंटीबायोटिक फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके किचन में हमेशा मौजूद रहते हैं और जिन्हें अपनाकर आप अपनी हेल्थ को बिना दवाइयों के भी हील बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Antibiotic Foods: नेचुरल हीलिंग के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स.

Antibiotic Foods for Immunity: हमारी रसोई सिर्फ स्वाद का खजाना नहीं, बल्कि दादी-नानी का बनाया हुआ एक छोटा-सा घरेलू अस्पताल भी है. आज की मॉडर्न लाइफस्टाइल में लोग जरा-सी तकलीफ में एंटीबायोटिक दवाइयों का सहारा लेने लगे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हमारे किचन में मौजूद कुछ सामान्य चीजें ऐसी हैं, जिनमें प्राकृतिक एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैं? ये फूड शरीर में बैक्टीरिया और इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं, इम्युनिटी मजबूत बनाते हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के शरीर को नेचुरली हील करते हैं. यही वजह है कि आज कई डॉक्टर भी मानते हैं कि नेचुरल एंटीबायोटिक्स का सही उपयोग कई छोटी-मोटी समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकता है.

चलिए जानते हैं ऐसे 5 देसी एंटीबायोटिक फूड, जो आपके किचन में हमेशा मौजूद रहते हैं और जिन्हें अपनाकर आप अपनी हेल्थ को बिना दवाइयों के भी बेहतर बना सकते हैं.

5 नेचुरल हीलिंग फीड्स | 5 Natural Healing Feeds

1. लहसुन (Garlic)

लहसुन में अलिसिन नाम का एक कम्पाउंड होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने में बेहद असरदार माना जाता है. इसे कच्चा खाने पर यह एंटीबायोटिक की तरह काम करता है. सर्दी, खांसी, संक्रमण और पेट से जुड़ी परेशानियों में लहसुन पुराने समय से ही कारगर माना जाता रहा है.

2. अदरक (Ginger)

अदरक में मौजूद जिंजरॉल शरीर की सूजन को कम करता है और कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने की क्षमता रखता है. गले में दर्द, सर्दी-जुकाम और पाचन समस्याओं में अदरक का सेवन तुरंत आराम देता है. यही कारण है कि डॉक्टर भी अदरक की चाय या अदरक-शहद को नेचुरल हीलर मानते हैं.

ये भी पढ़ें: कान के अंदर जमा पीला कबाड़ कैसे साफ करें? अपनाएं ये 5 घरेलू आसान तरीके, खुद ही निकलने लगेगा बाहर

3. हल्दी (Turmeric)

हल्दी को आयुर्वेद में प्राकृतिक एंटीबायोटिक का दर्जा दिया गया है. इसमें मौजूद करक्यूमिन शरीर में सूजन को कम करता है और इम्युनिटी बढ़ाता है. चोट लगने, खून साफ करने, त्वचा के इंफेक्शन और घाव के जल्दी भरने में हल्दी सदियों से इस्तेमाल की जा रही है. हल्दी वाला दूध आज भी डॉक्टरों द्वारा सलाह दिया जाता है.

Advertisement

Photo Credit: freepik

4. शहद (Honey)

शहद में ऐसे एंजाइम होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में सक्षम होते हैं. गले के इंफेक्शन, खांसी, घाव और जलन पर शहद लगाने से तेज़ रिकवरी होती है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण मेडिकल साइंस भी मानती है, इसलिए आजकल कई दवाइयों में इसका उपयोग होने लगा है.

ये भी पढ़ें: घी खाने से वजन बढ़ता है या घटता है? आयुर्वेद और स्टडी क्या कहती हैं, जानिए

5. तुलसी (Holy Basil)

तुलसी सिर्फ पूजा की चीज नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली औषधि है. इसके पत्तों में एंटीवायरल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं, जो इंफेक्शन, वायरल बुखार, सर्दी और एलर्जी में बेहद फायदेमंद हैं. तुलसी का काढ़ा या तुलसी-चाय शरीर को अंदर से मजबूत बनाती है.

Advertisement

हमारी किचन में रखी ये 5 चीजें सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि हमारी सेहत की सुरक्षा के लिए भी हैं. इनका रेगुलर सेवन शरीर को प्राकृतिक तरीके से हील करता है और इम्यूनिटी इतनी मजबूत बनाता है कि छोटी-मोटी बीमारियां नजदीक भी नहीं आतीं. दवाइयां जरूर लें, लेकिन जब नेचर ने इतने शक्तिशाली एंटीबायोटिक फूड दे दिए हैं, तो उनका सही उपयोग करना ही समझदारी है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Al Falah University के पास मिला अंडरग्राउंड मदरसा, क्या है यूनिवर्सिटी से कनेक्शन ? | Delhi Blast