दिल्ली में नए साल से हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, किडनी और लीवर फंक्शन समेत 450 टेस्ट होंगे मुफ्त, सरकार ने दी मंजूर

दिल्ली सरकार ने नए साल पर दिल्ली वासियों को सौगात देते हुए 450 से ज्यादा टेस्ट को मुफ्त करने का एलान कर दिया है. ये सभी मेडिकल टेस्ट दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल और मौहल्ला क्लिनिक में मुफ्त में किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केजरीवाल सरकार के मुफ्त में मेडिकल टेस्ट कराने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी.

कहा ये जाता है कि 'प्रीवेंशन इज बेटर देन क्यो' अगर आप बीमारियों का इलाज करने की बजाय पहले ही उनसे बचाव के तरीके खोज लें तो ये सबसे बेस्ट है. ज्यादातर बीमारियां खतरनाक लेवल पर तब पहुंच जाती है जब हमें उनके बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में सिफारिश की जाती है कि हर किसी को हर साल फुल बॉडी चेकअप के साथ कुछ टेस्ट भी करवाने चाहिए. इसी के मध्यनजर दिल्ली सरकार ने नए साल पर दिल्ली वासियों को सौगात देते हुए 450 से ज्यादा टेस्ट को मुफ्त करने का एलान कर दिया है.

पीछे की तरह उल्टा दौड़ने के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप, फिटनेस और ब्रेन के लिए बेहतरीन

ये सभी मेडिकल टेस्ट दिल्ली के सरकारी हॉस्पिटल और मौहल्ला क्लिनिक में मुफ्त में किए जाएंगे. हालांकि अभी भी दिल्ली सरकार 212 टेस्ट फ्री में किए जाते हैं. नए साल से केजरीवाल सरकार ने मुफ्त में होने वाले मेडिकल टेस्ट की संख्या बढ़ाने का एलान किया है.

कौन से टेस्ट मुफ्त में कराएगी दिल्ली सरकार?

दिल्ली के अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने वाले टेस्ट में हीमोग्लोबिन टेस्ट, स्टूल रूटीन, किडनी फंक्शन टेस्ट, लीवर फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड ग्लूकोज रैंडम टेस्ट आदि शामिल हैं. वर्तमान में दिल्ली सरकार के अधीन कुल 39 अस्पताल, 201 डिस्पेंसरी, 31 पॉलीक्लिनिक और 520 मोहल्ला क्लीनिक कार्य करते हैं.

रात को सोने से पहले 10 मिनट पैरों की मालिश दिलाती है इन बीमारियों से निजात, जानें तरीका

Advertisement

किन लोगों को मिलेगी फायदा?

केजरीवाल सरकार के मुफ्त में मेडिकल टेस्ट कराने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद से ये सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या इसका फायदा सभी को मिलेगा या चुनिंदा लोग ही लाभ ले पाएंगे, तो आपको बता दें मौहल्ला क्लिनिक या सरकारी अस्पताल में मुफ्त टेस्ट का फायदा सिर्फ दिल्ली के नागरिकों को मिलेगा इसके अलावा और कोई भी इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मान्य नहीं होगा.

सर्दियों में इन फूड्स को खाने से बढता है यूरिक एसिड, जानें हाई यूरिक एसिड को घटाने के लिए सबसे खराब चीजें

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, उनकी सरकार का मिशन है. दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया कि, "सभी को अच्छी क्वालिटी वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, हमारा मिशन है. स्वास्थ्य सेवा बहुत महंगी हो गई है. कई लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते. यह कदम ऐसे सभी लोगों की मदद करेगा." यह सुविधा दिल्ली के लोगों को उपलब्ध होगी.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India